herzindagi
is importance of job satisfaction

जानिए क्या होता है जॉब सेटिस्फेक्शन और क्यों है बेहद जरूरी

अगर आप किसी कंपनी के लिए काम कर रहे हैं तो बेहतर परफार्मेंस के लिए जॉब सेटिस्फेक्शन होना बेहद जरूरी है। जानिए इस लेख में।  
Editorial
Updated:- 2024-05-04, 11:05 IST

जब भी लोग किसी जॉब की बात करते हैं तो सिर्फ और सिर्फ सैलरी के बारे में ही सोचते हैं। जबकि सबसे जरूरी है जॉब सेटिस्फेक्शन। यह एक ऐसा शब्द है, जिसे सिर्फ पैसों से ही जोड़कर देखा जाता है। जबकि वास्तव में यह इससे कहीं अधिक है। जब आप अपनी जॉब से पूरी तरह से सेटिस्फाई होते हैं तो आप अपना बेस्ट देते हैं और जल्दी से नौकरी छोड़ने या फिर चेंज करने के बारे में नहीं सोचते हैं।

जॉब सेटिस्फेक्शन कई चीजों से जुड़ा हुआ है। मसलन, आपके काम के घंटे, ऑफिस का माहौल, सैलरी, पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ बैलेंस आदि कई चीजें मिलकर आपको संतुष्ट करती हैं। अगर किसी भी एक जगह आप संतुष्ट नहीं है तो हमेशा आपको नेगेटिव ख्याल ही आते हैं। तो चलिए आज जानते हैं कि जॉब सेटिस्फेक्शन क्या है और यह किसी भी व्यक्ति के लिए इतना जरूरी क्यों है-

what is job satisfaction and why it is important

जॉब सेटिस्फेक्शन क्या है?

जॉब सेटिस्फेक्शन एक ऐसा शब्द है, जो यह बताता है कि एक व्यक्ति अपने काम से कितना संतुष्ट है। किसी भी जॉब में सेटिस्फेक्शन की फीलिंग आने के लिए कई फैक्टर जिम्मेदार हो सकते हैं। मसलन, कंपनी में काम करते हुए उसकी पर्सनल व प्रोफेशनल ग्रोथ कैसी है। इसके अलावा, उसकी इनकम, जॉब सिक्योरिटी, वर्क -पर्सनल लाइफ बैलेंस, वर्क एनवायरनमेंट, जॉब रिस्पॉन्सिबिलिटी आदि भी कई महत्वपूर्ण पहलू हैं जो किसी व्यक्ति को जॉब में संतुष्टि महसूस करवाती हैं।

अच्छी हेल्थ के लिए जरूरी

अगर एक व्यक्ति को अपनी जॉब से सेटिस्फेक्शन है तो इसका पॉजिटिव असर उसकी हेल्थ खासतौर से मेंटल व इमोशनल हेल्थ पर पड़ता है। दरअसल, इस स्थिति में व्यक्ति अपने काम से पूरी तरह से संतुष्ट महसूस करता है और उसे वर्कप्लेस पर खुशी का अहसास होता है। जिसके कारण उसे जॉब रिलेटिड एंग्जाइटी, स्ट्रेस या फिर बर्नआउट नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें: जॉब सेटिस्फेक्शन को बढ़ाने में मदद करेंगे ये टिप्स

what is job satisfaction and why it  important

बेहतर परफार्मेंस के लिए जरूरी

जॉब सेटिस्फेक्शन सिर्फ हेल्थ ही नहीं, बल्कि वर्क परफार्मेंस के लिए भी उतना ही जरूरी है। यह देखने में आता है कि जो लोग अपनी जॉब से सेटिस्फाई नहीं होते हैं, उनका मन कभी भी काम में नहीं लगता है। ऐसे लोग ऑफिस तो जाते हैं, लेकिन वह अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं करते हैं। जिससे कंपनी और व्यक्ति की ग्रोथ दोनों पर नेगेटिव असर पड़ता है। वहीं, जिन लोगों को जॉब सेटिस्फेक्शन होता है, उन्हें अपना काम अच्छा लगता है और वे अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन नौकरियों को करने वाले लोग रहते हैं सबसे ज्यादा दुखी, कहीं आपकी जॉब भी तो नहीं शामिल?

जॉब सिक्योरिटी के लिए जरूरी

जॉब सेटिस्फेक्शन का कनेक्शन जॉब सिक्योरिटी से भी है। अमूमन लोग ऐसे कंपनी में काम करते हुए संतुष्ट महसूस करते हैं, जहां पर उन्हें अपना उज्जवल भविष्य नजर आता है। उन्हें यह पता होता है कि कंपनी में काम करते हुए वे प्रोफेशनल लेवल पर अच्छी ग्रोथ कर सकते हैं। इस स्थिति में वे जल्दी से जॉब बदलने के बारे में नहीं सोचते हैं। कंपनी की सक्सेस के लिए जरूरी

जॉब सेटिस्फेक्शन का पॉजिटिव असर सिर्फ कर्मचारी पर ही नहीं पड़ता है, बल्कि यह एक कंपनी की सक्सेस के लिए भी उतना ही जरूरी है। जब किसी कंपनी के वर्कर अपने काम से संतुष्ट होते हैं, तो वे अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। साथ ही साथ, इससे वर्कप्लेस एनवायरमेंट भी काफी पॉजिटिव बनता है। वर्कर के डेडीकेशन के कारण कंपनी के गोल्स को पूरा करने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, हर गुजरते दिन के साथ कंपनी को फायदा ही होता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।