कई बार ऐसा होता है कि बार-बार कोशिश करने पर भी हमें एक अच्छी जॉब नहीं मिल पाती है। कुछ लोगों का किसी खास कंपनी में काम करने का सपना होता है और वे उसे पूरा करने की कोशिश भी करते हैं। लेकिन सिर्फ चाहने से आपको जॉब नहीं मिलने वाली है। कभी-कभी हम इंटरव्यू देकर भी उसमें पास नहीं कर पाते हैं। इस स्थिति में अक्सर लोग बहत अधिक निराश हो जाते हैं।
आलम यह हो जाता है कि वे उस ड्रीम जॉब के अलावा कुछ भी नहीं सोच पाते हैं। हालांकि, ऐसा करके आप खुद का ही नुकसान कर रहे हैं। आप जो भी समय बर्बाद करेंगे, वो कभी लौटकर नहीं आएगा। भले ही आपको अभी अपनी मनपसंद जॉब नहीं मिल रही है, लेकिन फिर भी आप उस दौरान कुछ चीजें कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
जब तक आपको अपनी मनपसंद जॉब नहीं मिल रही है, तब तक आप फ्रीलांसिंग करने का ऑप्शन चुन सकती हैं। आप अपने काम व फील्ड से जुड़ी कंपनियों के लिए फ्रीलांसिंग करने की कोशिश करें। इससे आपको कई फायदे होंगे। सबसे पहले तो आप बिजी होंगी तो आपको मनपसंद जॉब ना मिलने के कारण उदासी या डिप्रेशन नहीं होगा। इसके अलावा, आप कुछ अतिरिक्त पैसे कमा पाएंगी। इतना ही नहीं, इससे आपको वर्क एक्सपीरियंस भी मिलेगा, जो आगे चलकर यकीनन आपके काफी काम आएगा।
एक अच्छी जॉब के लिए आपकी क्वालिफिकेशन अवश्य देखी जाती है। इसलिए, अभी अगर आपको जॉब नहीं मिल रही है तो आप हायर स्टडीज करने पर विचार करें। इससे आगे आपको कई अच्छी कंपनियों में ऑफर मिलेंगे। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो अपने काम से जुड़े स्किल्स से जुड़ी वर्कशॉप्स या शॉर्ट टर्म कोर्स का हिस्सा बनें। जब आपके स्किल्स शॉर्प होंगे तो आपके लिए एक अच्छी जॉब पाना काफी आसान हो जाएगा।
अगर आपने कुछ कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया था, लेकिन किसी भी कंपनी में आपका इंटरव्यू क्लीयर नहीं हुआ है तो इसका मतलब है कि आप कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ कर रही हैं। ऐसे में मनपसंद जॉब हासिल करने के लिए आपको पहले उन गलतियों को जानना और उसे दूर करना होगा। इसलिए, आप खुद को थोड़ा समय दें और यह जानने का प्रयास करें कि किस वजह से आप रिजेक्ट हो गईं, ताकि आप अगली बार इंटरव्यू को क्रैक कर पाएं।
यह भी पढ़ें- नई नौकरी ज्वॉइन करने से पहले HR से जरूर पूछें ये सवाल
अगर आपको ऐसा लगता है कि आप अपने काम में माहिर हैं, भले ही आपको अच्छी जॉब नहीं मिल रही है तो ऐसे में ब्लॉग शुरू करना अच्छा रहेगा। इस तरह आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से अपने स्किल्स दुनिया के सामने पेश कर पाएंगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जब आपकी ड्रीम कंपनी आपके ब्लॉग को देखती है और उन्हें आपका काम अच्छा लगता है तो वे आपको बिना इंटरव्यू (इंटरव्यू की तैयारी करने के टिप्स) के भी अच्छी सैलरी पर हायर कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें- जॉब सेटिस्फेक्शन को बढ़ाने में मदद करेंगे ये टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।