Expressway And Highway: शहर के बीच पड़ने वाले सड़क पर होने वाले ट्रैफिक से बचने के लिए हम सभी हाईवे या एक्सप्रेस वे वाला रास्ता अपनाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि अगर परिवार या दोस्त में कोई कहीं जा रहा होता तो आपने उनके द्वारा यह जरूर सुना होगा कि हाई वे या एक्सप्रेस वे से जा रहे हैं, क्योंकि इसपर जाम कम है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन दोनों के बीच में क्या फर्क है। हम रोजमर्रा की जिंदगी में ये शब्द सुनते हैं। लेकिन इसके बाद भी अगर कोई हमसे पूछ लिया जाए, कि इनमें क्या अंतर है, तो शायद चुप या टूटे-फूटे शब्दों में जवाब देते हैं। कहीं अगर यह सवाल चार लोगों के बीच में या कोई छोटा बच्चा अपनी जानकारी के लिए पूछ लें और जवाब न पता हो, तो शर्मिंदगी का सामना करना पड़ जाता है।
अगर आप भी उन लोगों में शामिल जिन्हें इन प्रश्न का उत्तर नहीं पता है, तो इस लेख में आज हम आसान भाषा में हाईवे और एक्सप्रेस वे के बीच के अंतर के बारे में बताने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- सड़क पर हो जाए कोई हादसा या फिर गाड़ी खराब, इमरजेंसी में काम आएंगे ये नंबर...आज ही अपने फोन में करें सेव
हाईवे और एक्सप्रेस वे के आने के बाद से घंटों का रास्ता कब पूरा हो जाता है पता नहीं। ये रास्ते न केवल कम दूरी वाले बल्कि जाम से भी बचाते हैं। हाईवे की अपेक्षा एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां तेज रफ्तार में चलती है। एक्सप्रेस वे काफी ऊंचाई पर बनाए जाते हैं। वहीं हाई वे 2 से 4 लेन वाले और एक्सप्रेव से 6-8 लेन वाले होते हैं।
एक्सप्रेसवे के रास्ते वाहन सीमित जगह से ही प्रवेश कर सकता है। इसके अलावा एक्सप्रेस-वे आगे जाकर किसी सड़क से नहीं मिलते हैं। इससे दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होती है। वहीं हाईवे कुछ दूरी पर जाकर सड़क से मिलते हैं। सामान्य शब्द में कहें, तो हाईवे उन सड़कों को कहा जाता है, जो महत्वपूर्ण शहरों, कस्बों को एक-दूसरे से जोड़ती है।
वर्तमान समय में भारत में लगभग 21 से 25 एक्सप्रेस वे कार्यरत हैं। वहीं संचालित एक्सप्रेस की कुल लंबाई की अगर बात करें तो वह 1581.4 किलोमीटर है। भारत में सबसे लंबा एक्सप्रेस वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे हैं, जिनकी लंबाई 302 किलोमीटर है। इन पर कार की अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा तो वहीं दो पहिया वाहन की 80 किमी प्रति घंटा है।
इसे भी पढ़ें- Toll Tax Rule: क्या फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को भी देना पड़ता है टोल? यहां जानिए किन गाड़ियों को दी जाती है छूट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।