herzindagi
CISF facts in hindi

CRPF और CISF में क्या है अंतर, जानिए उनके कार्य से लेकर सुविधाओं तक सब कुछ

CRPF और  CISF दोनों की जिम्मेदारी देश की रक्षा करना ही है, लेकिन आपको पता है कि इनके नाम अलग-अलग क्यों दिए गए हैं? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-06-10, 10:08 IST

CRPF Vs CISF: भारत की सिक्योरिटी सिर्फ बॉर्डर इलाकों की सुरक्षा तक ही सीमित नहीं है। देश की आंतरिक सुरक्षा भी अहम हिस्सा है। आपने भी ट्रेन और मेट्रो स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक कई जगहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती रहती है। जानकारी के लिए बता दें, सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सीआईएसएफ और सीआरपीएफ दोनों की ही होती है। ऐसे में सवाल ये होता है कि आखिर सीआरपीएफ और सीआईएसएफ में क्या अंतर है और इनके कामों में क्या अंतर है। अगर आपको इन दोनों के बारे में जानना है तो चलिए हम आपको बताते हैं।

सीआरपीएफ क्या काम करती है ?

CRPF and CISF which is better

सीआरपीएफ का पूरा नाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(Central Reserve Police Force) है और यह पूरे देश में काम करती है। सीआरपीएफ देश पर आए हर संकट का सामना करने में अहम योगदान देती है। कोई भी आतंकवादी हमले से लेकर प्राकृतिक आपदा तक हर ऐसी परिस्थिति में सीआरपीएफ का अहम रोल होता है।

जानकारी के लिए बता दें कि सीआरपीएफ का काम दंगों पर नियंत्रण करना, भीड़ को नियंत्रित करना, आंतकियों को मार गिराना, आतंकियों को हटाने का ऑपरेशन करना, वामपंथी उग्रवाद से निपटना, हिंसक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करना, युद्ध के समय में लड़ाई करना और प्राकृतिक आपदाओं में राहत कार्य करना आदि शामिल होता है। इसके अलावा, चुनाव के वक्त भी सीआरपीएफ खास कार्य करती है।

इसे भी पढ़ें- CAT ही नहीं, इन एंट्रेंस परीक्षाओं को पास कर भी MBA में ले सकते हैं एडमिशन

सीआईएसएफ का क्या है काम?

 crpf and cisf responsibilities

सीआईएसएफ यानी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का काम देश की संपत्ति की सुरक्षा करना है। सीआईएसएफ के पास हवाई अड्डे, बंदरगाह, पावर प्लांट सहित देश की कई प्रॉपर्टी को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है। वे अहम सरकारी भवनों, प्रतिष्ठित विरासत स्मारकों और दिल्ली मेट्रो आदि को सिक्योरिटी देने का काम करता है। इसके अलावा, कुछ वीआईपी को सुरक्षा देने का काम भी सीआईएसएफ का ही होता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- IAS, IPS और IFS की रैंक कैसे होती है निर्धारित, कहां और कितना है ट्रेनिंग का समय

सीआरपीएफ और साआईएसएफ की सुविधाएं

सीआरपीएफ में सीधे तौर पर असिस्टेंट कमांडेंट, सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल लेवल पर भर्ती होती है। इसमें असिस्टेंट कमांडेंट को लेवल 10 के तहत 56100 रूपए का बेसिक पे दिया जाता है। इसके साथ मकान किराया, महंगाई, राशन, परिवहन, मेडिकल समेत कई अन्य प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं।

बात साआईएसएफ की करें तो इनके हेड कांस्टेबल को पे लेवल-4 के तहत 25,500-81,100 रूपए, एएसआई को पे लेवल-5 के तहत 29,200-92,300 रूपए और कांस्टेबल को पे लेवल-3 के तहत 21700-69100 रूपए के बीच प्रतिमाह सैलरी दी जाती है।

इसे भी पढ़ें- UPSC: सिविल सेवा की परीक्षा पास करने के बाद क्या होता है? किन पदों पर होती है नियुक्ति और कैसी होती है सुविधाएं, जानें

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।