Google 6-7 search effect

67 Viral Google Trend क्या है? क्यों इसे टाइप करते ही हिलने लग रही है मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन

Google 67 Feature Kya Hai: क्या आप ऑफिस का काम कर-कर के बोर गए हैं। अगर हां, तो गूगल खोलकर उसके सर्च बार में 67 लिखकर एंटर दबा दें। अब आप देखेंगे कि कुछ सेकंड के बाद आपकी स्क्रीन हिलने लगी होगी। यकीनन आपके मन में यह सवाल आया होगा कि आखिर यह कैसे हो रहा है, तो बिल्कुल न करें देर, पढ़ें पूरा आर्टिकल-
Editorial
Updated:- 2025-12-29, 16:56 IST

Google 67 Search Trick:  गूगल पर तमाम ऐसे फीचर है, जिसे लेकर हम बिल्कुल अनजान है। इसमें कुछ फीचर हमारे काम को आसान बनाते तो कुछ हमें गुदगुदाने या एज्वायमेंट का काम करते हैं। हाल ही में गूगल से जुड़ा एक ऐसा मजेदार फीचर ट्रेंड कर रहा है, जो 67 टाइप करने पर हो रहा है।अगर आप गलती से या फिर सोशल मीडिया पर इस ट्रिक को देखने के बाद गूगल पर 67 सर्च कर रहे हैं और अचानक आपकी स्क्रीन हिलने लगती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। बता दें कि यह कोई टेक्निकल प्रॉब्लम नहीं बल्कि मजेदार फीचर है।

गूगल अक्सर दुनिया भर में वायरल होने वाले मीम्स या ट्रेंड्स को अपने सर्च इंजन का हिस्सा बनाता है और '67' का यह ट्रेंड भी उसी का नतीजा है। साल 2025 में यह फीचर सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ है कि लाखों लोग इसे आजमा रहे हैं। चलिए नीचे लेख में जानिए क्या है यह ट्रेंड और कैसे करता है यह काम?

 67 टाइप करने पर स्क्रीन क्यों हिलने लगती है?

67 kya hai

जैसे आप गूगल सर्च बार में 67 या 6-7 टाइप करते हैं, सर्च रिजल्ट्स आने के साथ ही पूरा वेबपेज तेजी से हिलने लगता है। यह देखने में बिल्कुल ऐसा लगता है जैसे कोई फोन वाइब्रेट होने स्क्रीन डांस कर रही हो।

बता दें कि गूगल ने इसे जानबूझकर एक विजुअल इफेक्ट के तौर पर जोड़ा है। 6-7 सोशल मीडिया मीम से प्रेरित है, जिसमें लोग एक खास रिदम पर अपने हाथों को ऊपर-नीचे हिलाते हैं। गूगल ने इसी हैंड मूवमेंट को अपनी स्क्रीन पर उतार दिया है।

इसे भी पढ़ें-  Laptop Hacks and Tricks: लैपटॉप यूजर्स ध्यान दें! ये हैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले 10+ शॉर्टकट, जो रोज बचाएंगे आपका कीमती समय

इस ट्रेंड की शुरुआत कैसे हुई?

google 67 feature kya hai

67 या 6-7 ट्रेंड अमेरिकी रैपर Skrilla के गाने Doot Doot में छिपी हैं। इसमें NBA खिलाड़ी LaMelo Ball (जिनकी लंबाई 6 फीट 7 इंच है) को इस मीम से जोड़ा गया, तो यह और भी बड़ा वायरल ट्रेंड बन गया। यह ट्रेंड Dictionary.com ने 67 को साल 2025 का वर्ड ऑफ द ईयर तक घोषित कर दिया है।

Do a barrel roll फीचर मजेदार 

Do a barrel roll

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी Do a barrel roll सर्च करने पर पूरी स्क्रीन 360 डिग्री घूम जाती थी। इसके अलावा Askew लिखने पर स्क्रीन एक तरफ झुक जाती थी।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस मजेदार ट्रेंड को फॉलो करने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप पर गूगल खोलें।
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में सिर्फ 67 या 6-7 लिखें।
  • फिर Enter दबाएं। अब आपकी स्क्रीन कुछ सेकंड के लिए नाचने लगेगी।

इसे भी पढ़ें-  Google की इन अमेजिंग ट्रिक्स को देख घूम जाएगा दिमाग, उंगली के इशारे पर टेक्नोलॉजी को ऐसे नचाएं

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit- Screenshot



यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।