साबुन में मिलाएं कोल्ड ड्रिंक और तैयार करें क्लीनिंग लिक्विड, घर की हर चीज की सफाई में आ सकता है काम

लिक्विड क्लीनर खत्म होने पर अधिकतर लोग बेकिंग सोडा या विनेगर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको यहां आज हम एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसकी मदद से आप क्लीनिंग लिक्विड बनाकर तैयार कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में-
what happens when you mix soap with soft water

घर को साफ-सुथरा रखने के लिए हम सभी तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। क्लीनिंग का काम जितना आसान लगता है, उतना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार दीवार, बाथरूम और टॉयलेट पर लगा स्टेन साफ होने का नाम नहीं लेते हैं। इन्हें हटाने में मिनटों की जगह घंटों का समय लग जाता है। इन दिक्कतों से बचने के लिए अक्सर लोग बाजार में मिलने वाला क्लीनर खरीदकर ले आते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप 50-60 रुपये खर्च कर घर पर मार्केट क्लीनर बना सकती हैं।

घर को साफ रखने के साथ-साथ घरेलू प्रोडक्ट्स जेब पर ज्यादा खर्च भी नहीं आता है। अगर आप घरेलू उपाय की मदद से घर की सफाई करना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप लिक्विड क्लीनर तैयार कर सकती हैं। आइए यहां जानते हैं इसे बनाने का तरीका

साबुन में कोल्ड-ड्रिंक डालने से क्या होता है?

homemade cleaner liquid

सफाई के लिए क्लीनर बनाने के लिए आपको साबुन, कोल्ड ड्रिंक, बेकिंग सोडा और इनो की जरूरत पड़ेगी। इसकी मदद से आप एक ऐसे घोल को तैयार कर सकती हैं, जो आपके घर की हर एक छोटी बड़ी सफाई के काम आ सकता है।
हम सभी के घर में साबुन के छोटे-छोटे टुकड़े बच जाते हैं,जो आखिर में फेंक दिए जाते हैं। इन्हें फेंकने के बजाय आप इनका इस्तेमाल क्लीनर बनाने में कर सकती हैं। इसके लिए साबुन को धूप में सुखाकर कद्दूकस की मदद से घिस लें। इसके बाद इसे बोतल में डालकर इसके ऊपर कोल्ड-ड्रिंक डालें। कुछ सेकेंड बाद इसमें बेकिंग सोडा और नमक डालकर हिलाएं।
अब इसे आप सफाई के लिए लिक्विड क्लीनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

दूसरा तरीका

लिक्विड क्वलीनर बनाने के अलावा आप चाहें तो इसकी मदद से साबुन भी बना सकती हैं। इसके लिए साबुन को कद्दूकस कर एक पैन में रखें। अब इसमें कोल्ड ड्रिंक डालकर उसमें आधा गिलास पानी डालकर गैस पर रखें। कुछ देर उबालने के बाद गैस बंद करें।
फिर एक गिलास में 50 मिलीलीटर पानी लेकर उसमें एक नमक मिलाकर इस घोल में डालकर कुछ सेंकड के लिए गर्म करें। अब इस लिक्विड को ठंडा होने के बाद इसे एक कंटेंनर में डालकर 3-4 घंटे के लिए छोड़ दें।
अब आप इसे बर्तन धुलने, स्टेन हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे करें इस क्लीनर का इस्तेमाल?

clean house with soap

  • साबुन और कोल्ड ड्रिंक से तैयार घोल का इस्तेमाल करने के लिए लिक्विड भरी बोतल के ढक्कन पर होल करें।
  • इसके बाद इसे स्टेन डालकर कुछ मिनट के छोड़े और ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।
  • इसकी मदद से आप टॉयलेट स्टेनस, रस्ट स्टेन और फूड स्टेन को आसानी से साफ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-धोने के बाद भी प्लास्टिक के पर्दों पर दिखते हैं दाग-धब्बे? इन ट्रिक्स से कर सकती हैं क्लीन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP