'I'm Not a Robot' पर क्लिक करते ही वेबसाइट कैसे पहचान लेती है आपको? जानिए इस चेकबॉक्स के पीछे की असली टेक्नीक

What Happens When I Press I am Not a Robot: आपने देखा होगा कि कुछ बेवसाइट्स को ओपन करने से पहले एक चेकबॉक्स सामने आ जाता है। जिसमें I am Not a Robot पर क्लिक करना पड़ता है। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर सिस्टम को कैसे पता चलता है, आप इंसान हैं या रोबोट? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-29, 16:59 IST
What Happens When I Press I am Not a Robot

What Does The I am Not a Robot Button Do: आपने नोटिस किया होगा कि अक्सर वेबसाइट ब्राउजिंग के दौरान 'I’m Not a Robot' ये प्रॉम्प्ट दिखाई देता है। जब तक इसके चेकबॉक्स को क्लिक ना किया जाए, वेबसाइट ओपन ही नहीं होती। वहीं, अगर आप कुछ डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं, तो इसके चेकबॉक्स को क्लिक किए बिना वह प्रोसेस ही नहीं होता। 'I’m Not a Robot' लिखी यह लाइन देखने में जितनी सिंपल लगती है, इसके पीछे का सिस्टम उतना ही स्मार्ट है।

क्या आपने कभी सोचा है कि जैसे ही हम 'मैं एक रोबोट नहीं हूं' के बॉक्स पर क्लिक करते हैं, वैसे ही वेबसाइट ओपन हो जाती है, लेकिन वेबसाइट को कैसे पता चलता है कि आप इंसान हैं या रोबोट? ये CAPTCHA सिस्टम काफी कॉम्प्लेक्स होता है। आइए जानें, आई एम नॉट ए रोबोट पर कल्कि करते ही वेबसाइट को कैसे पता चलता है, हम इंसान हैं या रोबोट?

बिहेवियर से चलता है पता

Behavior tells you

सिस्टम को केवल आपके चेकबॉक्स क्लिक करने से पता नहीं चलता है कि आप इंसान हैं या रोबोट। दरअसल, सिस्टम इससे पहले से ही आपकी हरकतों को नोट कर रहा होता है। सिस्टम पहले ही आपकी हरकतें, माउस का मूवमेंट, स्क्रीन पर स्क्रॉल करने से लेकर आपके क्लिक करने तक के तरीके को रीड करता है।

इंसानी माउस मूवमेंट काफी अलग होता है। वह कभी सीधा माउस नहीं चलाता, बल्कि घुमावदार तरीके से इस्तेमाल करता है। वहीं, कंप्यूटर प्रोग्राम यानी बॉट्स का माउस मूवमेंट बहुत सटीक और एक जैसा होता है। इसी फर्क से सिस्टम को पता चल जाता है कि आप इंसान हैं या नहीं।

ब्राउजर फिंगरप्रिंटिंग से मिलती है जानकारी

सिस्टम आपके ब्राउजर फिंगरप्रिंटिंग से जानकारी इकट्ठा करता है। IP एड्रेस, स्क्रीन रेजोल्यूशन, ब्राउजर वर्जन, इंस्टॉल्ड प्लगइन्स, टाइम जोन से सिस्टम को पता लगता है कि हेडलेस ब्राउजर है या बॉट एक्टिविटी से जुड़ा VPN है।

चेकबॉक्स का असली काम क्या है?

What is the real function of a checkbox

चेकबॉक्स आपकी असली पहचान चेक करता है। हालांकि, यह केवल एक क्लिक से काम नहीं करता। यह पहले से ही आपकी डिजिटल बॉडी लैंग्वेज को रीड करता रहता है। यह एक दरबान की तरह काम करता है, जो दरवाजे पर खड़े होकर केवल इंसानों को एंट्री देता है। ना की स्पैम फैलाने वाले बॉट्स को।

यह भी देखें- धूप में नहीं दिखती है फोन की स्क्रीन, तो ये ट्रिक आएगी काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP