टिश्यू पेपर पर शैंपू डालकर सुखाने से क्या होता है? इस स्मार्ट हैक का रिजल्ट है शानदार

Shampoo and Tissue Paper Hacks for Home: क्या आप जानती हैं कि टिश्यू पेपर पर शैंपू डालकर सुखाने से घर के कितने कामों को आसान किया जा सकता है? तो आइए इस स्मार्ट हैक के बारे में यहां जानते हैं और समझते हैं कि किस तरह टिश्यू पेपर और शैंपू मिलकर स्मार्ट हैक बनते हैं। 
shampoo tissue paper hack

How tissue paper and shampoo helps in house cleaning: घर की जितनी मर्जी सफाई कर ली जाए, कुछ न कुछ छूट ही जाता है। जिसकी वजह से कई परेशानियों को सामना करना पड़ता है। घर की सफाई में किसी तरह की कमी न रह जाए इसके लिए हम रोजाना नए-नए टिप्स खोजते रहते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि टिश्यू पेपर पर शैंपू डालकर सुखाने से घर की सफाई में मदद मिल सकती है। जी हां, इतना ही नहीं, यह हैक ट्रैवलिंग में भी हमारी मदद कर सकता है और पैसे भी बचा सकता है।

टिश्यू का इस्तेमाल सिर्फ मुंह या हाथ पोंछने के लिए नहीं होता है। यह कई तरह से घर की सफाई में भी मदद कर सकता है। वहीं, शैंपू की बात करें तो यह बाल धोने और अपनी क्लीनिंग नेचर के लिए जाना जाता है, जिसका घर की सफाई में भी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

टिश्यू पेपर पर शैंपू डालकर सुखाने से घर के कौन-कौन से काम हो सकते हैं?

घर की सफाई में कई लोग दादी-नानी के नुस्खे आजमाते हैं। लेकिन, यहां हम एक ऐसे स्मार्ट हैक के बारे में बताने जा रहे हैं तो सफाई में तो मदद करेगा ही और आपके पैसे भी बचाएगा। आइए, यहां जानते हैं कैसे?

hacks for smell problems

  • रूम फ्रेशनर: मानसून के मौसम में घर में स्मेल की समस्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में महंगे रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करने की जगह आप टिश्यू पेपर और शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले 2-4 टिश्यू पेपर लें। फिर हर टिश्यू पेपर पर 4-6 बूंद शैंपू की डालें और उसे अच्छी तरह फैला दें। अब इन टिश्यू पेपर्स को घर के अलग-अलग कोनों में रख दें।

इसे भी पढ़ें: एल्युमिनियम फॉयल की बॉल पर पेट्रोलियम जेली लगाने से क्या होता है? रिजल्ट बचाएगा ढेरों पैसे

  • कार फ्रेशनर: टिश्यू पेपर और शैंपू वाला स्मार्ट हैक कार से आने वाली स्मेल को भी दूर कर सकता है। इसे आप कार के डैशबोर्ड से लेकर एसी वेंट के पास रख सकते हैं। ऐसे में आपके महंगे कार फ्रेशनर की शायद जरूरत न पड़े।

  • कार और रूम फ्रेशनर की तरह ही इस हैक का इस्तेमाल जूतों की स्मेल दूर करने में भी किया जा सकता है। जहां टिश्यू पेपर जूतों की नमी और स्मेल को सोखने में मदद करेगा। वहीं, शैंपू की खुशबू से जूतों की बदबू दूर हो सकती है।

  • अगर अलमारी में भी बदबू आ रही है तो शैंपू डालकर और सुखाकर टिश्यू पेपर को कपड़ों के बीच में रखा जा सकता है। यह हैक सिर्फ कपड़ों को नहीं महकाएगा, बल्कि अलमारी की बदबू भी दूर कर सकता है।

  • शीशे की सफाई: खिड़की-दरवाजों के शीशों से लेकर मिरर की सफाई में भी टिश्यू पेपर और शैंपू वाला हैक आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले 3 से 4 टिश्यू पेपर पर शैंपू डालकर सुखा लें। फिर सफाई के समय हल्का-सा टिश्यू पेपर गीला करें और उसे शीशे पर रगड़ें। अब चाहें तो किसी सूती कपड़े या साफ टिश्यू पेपर से शीशे की सफाई करें।

ट्रैवलिंग में भी मदद करेगा टिश्यू पेपर और शैंपू वाला हैक

tissue paper and shampoo hack for travelling

ट्रैवलिंग के समय हम हाथ धोने के लिए बड़ा साबुन नहीं रखते हैं और अलग से पेपर सोप खरीदते हैं। ऐसे में अगर आप टिश्यू पेपर और शैंपू वाला हैक इस्तेमाल करेंगी तो अलग से पेपर सोप खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, इसके लिए सबसे पहले 5-7 टिश्यू पेपर लें और उन्हें 2-3 इंच के साइज में काट लें। अब इन टिश्यू पेपर के सभी टुकड़ों पर 5-6 बूंद शैंपू की डालें और फिर सुखा लें। सुखाने के बाद टिश्यू पेपर के सभी टुकड़ों को एक साथ स्टेपल कर लें।

इसे भी पढ़ें: बेकार एल्युमिनियम फॉयल को कूड़े में फेंकने से पहले जान लें ये नए हैक्स, बरसात के मौसम में मिलेगी राहत

ट्रैवलिंग के समय जरूरत पड़ने पर एक टिश्यू पेपर का टुकड़ा फाड़ें और गीले हाथों पर मसलें। यह बिल्कुल पेपर सोप की तरह ही काम करेगा।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP