ज्योतिष में कई ऐसे जीव हैं जिन्हें आप अपने भविष्य से जोड़ते हैं। कुछ जीवों का दिखना जीवन में बदलावों का संकेत हो सकता है या फिर कुछ ऐसे भी कीड़े-मकोड़े हो सकते हैं जिनका मृत अवस्था में दिखाई देना भी शुभ हो सकता है।
ऐसे ही कीड़ों में से एक है कनखजूरा। वैसे तो कनखजूरा दिखते ही शायद आपको डर लगता होगा, लेकिन यह कीड़ा अगर अचानक से घर में दिखाई दे जाता है तो ये आपके जीवन के लिए समृद्धि का प्रतीक भी हो सकता है।
यदि हम ज्योतिष की बात करें तो यह कीड़ा यदि आपको अचानक से जिन्दा या मृत किसी भी अवस्था में दिखाई देता है तो इसके आपके जीवन में कुछ विशेष संकेत हो सकते हैं। ज्योतिष की दृष्टि से, प्रकृति का हर जीव- जंतु जब हमारे पास आता है तो वो प्रकृति के किसी संकेत को बताता है और जो मनुष्य उस संकेत को समय से पहले समझ जाता है वो अपने जीवन में काफी परिवर्तन ला सकता हैं।
आइए न्यूमेरोलॉजिस्ट और न्यूमेरोवाणी के फाउंडर सिद्धार्थ एस. कुमार से जानते हैं कि यदि आपके घर में मरा हुआ कनखजूरा अचानक से मिल जाए तो इसके जीवन में क्या संकेत हो सकते हैं।
प्रकृति के पांच तत्त्व से निर्मित हर वस्तु पर किसी न किसी ग्रह देवता का राज होता है। यदि आप उसे समझ जाते हैं तो आप अपने ग्रहों की मजबूत करने के कई उपाय कर सकते हैं।
ऐसे ही कनखजूरा एक ऐसा कीड़ा है जिसे राहु देव और अरुण देव का प्रतीक माना जाता है। इसका दिखाई देना आपके जीवन के लिए शुभ हो सकता है और आपके जीवन में कई बदलावों का प्रतीक हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: सौभाग्य का संकेत देता है यह कीड़ा, घर में घूमता हुआ दिख जाए तो मिलता है शुभ समाचार
मरा हुआ कनखजूरा आपके जीवन में काफी सारे संकेत ले कर आता हैं। यह अक्सर आपके जीवन में आने वाली किसी बड़ी विपदा के टल जाने का प्रतीक माना जाता है। इससे आपके जीवन में सौभाग्य आ सकता है और ये हर तरह से शुभ माना जाता है।
यदि आपके घर में अचानक से मरा हुआ कनखजूरा दिखाई देता है तो समझें कि आपके जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं और इससे आपका जीवन बदल सकता है।
अगर आपको मरा हुआ कनखजूराघर के मुख्य द्वार के आस- पास मिलता हैं तो ये घर में आने वाली किसी नकरात्मक ऊर्जा के ख़त्म होने का संकेत देता है। ऐसे में आपको घर की ऊर्जा को और ज्यादा सकारात्मक बनाने के लिए घर में हवं आदि का आयोजन करना चाहिए।
यदि आपको मुख्य द्वार पर कनखजूरा मृत अवस्था में दिखता है तो ये आपके घर की आर्थिक स्थिति के ठीक होने का संकेत भी हो सकता है। ऐसे में आप हवन के साथ घर में लौंग और कपूर जलाकर घर की ऊर्जा को और बढ़ा सकते हैं।
अगर मरा हुआ कनखजूरा घर के किचन में मिलता हैं तो ये भी आपके लिए शुभ हो सकता है। इसका यह मतलब है कि आप घर में खाने से फैलने वाली किसी बड़ी बीमारी से बच गए हैं या किसी बड़ी बीमारी का खतरा कम हो। अगर आपको ऐसे संकेत दिखाई देते हैं तो अपने खानपान का ध्यान रखें और खाने का सही उपभोग करें जिससे कोई स्वास्थ्य समस्या न हो।
इसे जरूर पढ़ें: Centipede At Home: घर में दिख जाए मरा हुआ कनखजूरा तो हो सकता है सौभाग्य का संकेत या आने वाला है दुर्भाग्य?
अगर मरा हुआ कनखजूरा घर के मंदिर में दिखता है तो ये घर में आर्थिक नुकसान से बचाव का प्रतीक माना जाता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति और परिवार को धन के खर्च पर काफी सोच विचार करना चाहिए जिससे किसी तरह की धन हानि न हो।
अगर आप कोई नया इन्वेस्टमेंट करने वाले हैं तो पहले से सचेत हो जाए क्योंकि वहां आपको धोखा हो सकता है। आपको किसी भी आर्थिक स्थिति के खराब होने से बचने के लिए किसी भी फिजूल खर्च से बचना चाहिए।
अगर मरा हुआ कनखजूरा घर की किसी अन्य जगह पर दिखाई देता है तो ये घर में आने वाली किसी समस्या से बचने का संकेत भी हो सकता है। ऐसे में आपको किसी भी बड़ी समस्या से बचने का संकेत ही माना जाता है। आपको अपने ऊपर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
कनखजूरा आपके जीवन में अलग तरह के संकेत दे सकता है और इससे आपको कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik .com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।