Ration Card में पूरे परिवार का नाम, फिर भी मिलता है राशन सिर्फ 3 लोगों का...जानिए जानें क्या हैं नियम

Gramin Ration Card Rules: अगर आपके पास राशन कार्ड है और आप राशन कोटे पर अनाज लेते हैं, तो इससे जुड़े नियम के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। बता दें कि साल 2025 की शुरुआत में ही खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय ने राशन कार्ड को लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। जानिए इन नियमों के बारे में-
what are the ration card rules to get free grains

सरकार द्वारा गरीब परिवार और राशन कार्ड धारक को हर महीने अनाज मुहैया कराया जाता है। लेकिन कई बार राशन कोटेदार द्वारा उपभोक्ता को अनाज काटकर दिया जाता है। कई बार ऐसा होता है कि आपके राशन कार्ड में पूरे परिवार के सदस्यों के नाम दर्ज होते हैं। लेकिन जब आप सरकारी राशन लेने जाते हैं, तो आपको केवल 3 लोगों का ही राशन मिलता है। अब ऐसे में कोटेदार से शिकायत करने पर वह अपने हिसाब से कारण बताकर टाल देता है। पहले के समय परिवार के सभी सदस्यों के हिस्से चावल, गेहूं और अन्य राशन आता था। लेकिन वर्तमान में सरकारी योजनाओं के तहत राशन वितरण के कुछ नियम और पात्रता मानदंड तैयार किए गए है, जिसके तहत व्यक्ति को राशन दिया जाएगा। अधिकांश लोगों को लगता है कि राशन कार्ड में जितने सदस्य दर्ज हैं, उन सभी के हिस्से का राशन मिलना चाहिए। इन नियमों के कारण ही कई बार परिवार के सभी सदस्यों के नाम राशन कार्ड में होने के बावजूद, उन्हें निर्धारित संख्या से कम सदस्यों का राशन मिलता है। चलिए जानते हैं क्या हैं ये नियम क्या है और किस आधार पर सरकार राशन का आवंटन करती है।

राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर कब नहीं मिलेगा अनाज?

ration card related rules

अगर आपके परिवार में 4 लोग हैं और उसमें केवल 3 लोगों को अनाज मिलता है, तो कोटेदार से बहस या सवाल करने से पहले यह समझना बहुत जरूरी है कि क्या आप तय पात्रता मानदंड को पूरा करती है या नहीं। यह समस्या अक्सर तब सामने आती है जब लाभार्थियों को पूरी जानकारी नहीं होती या कुछ विशेष परिस्थितियों के कारण उनके मामले में सामान्य नियम लागू नहीं हो पाते।

राशन कार्ड को लेकर क्यों आए नए नियम?

Ration Card Rules

पिछले कुछ वर्षों में कई मामले देखने को मिलेगा, जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं जो व्यक्ति इस सुविधा का अपात्र है, उसे राशन कार्ड के माध्यम से सरकार की सब्सिडी योजना का लाभ मिल रहा है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय ने यह कदम उठाया है ताकि वास्तविक पात्र लोगों को ही सरकारी लाभ मिल सके।

राशन कार्ड के लिए क्या हैं नए नियम?

Ration Card Update

साल 2025 में राशन कार्ड सुविधा को लेकर लागू किए गए नए नियम में परिवार के सभी सदस्यों की केवाईसी अनिवार्य है। परिवार के जिस व्यक्ति की केवाईसी नहीं हुई है, उसके नाम पर अनाज नहीं दिया जाएगा। साथ ही उसका नाम राशन कार्ड लिस्ट से निष्क्रिय कर दिए जायागा। इसके साथ ही राशन कार्ड में आधार नंबर के साथ-साथ मोबाइल नंबर लिंक अनिवार्य है। इसका उद्देश्य यह है कि राशन कार्ड से संबंधित सभी अपडेट और सूचनाएं सीधे लाभार्थी तक पहुंच सकें।

परिवार की सालाना इनकम अगर 2 लाख से ज्यादा है, तो उन्हें राशन कार्ड पर दिया जाने वाला राशन नहीं दिया जाएगा। इसके साथ अगर परिवार में किसी सदस्य की सरकारी नौकरी है, तो उन्हें भी यह लाभ नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़ें-किन्नर राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं? यहां जानें हक पाने का पूरा प्रोसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP