अगर आपके पास है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड! इस्तेमाल से पहले जानें क्या हैं इसके नुकसान और फायदे

Student Credit Card Profit And Loss: अगर आपके पास स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड है या आप इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इस्तेमाल करने से पहले कार्ड से होने वाले फायदा और नुकसान के बारे में जानना बेहद जरूरी है। चलिए जानते हैं
what are the disadvantages and advantages of a student credit card
what are the disadvantages and advantages of a student credit card

वर्तमान में अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं ताकि इमरजेंसी पड़ने के समय इसका उपयोग कर सकते हैं। हालांकि क्रेडिट कार्ड से पैसे उधार लेने पर या शॉपिंग करने में इस्तेमाल करने पर हर महीने किस्त के हिसाब से पैसे जमा करना पड़ता है। अगर इस किस्त को भरने में किसी प्रकार की देरी होती है, तो पेनेल्टी देनी पड़ती है। अगर आप एक छात्र हैं और आपके पास स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड है या आप इसे लेने का विचार कर रहे हैं, तो इससे पहले इसके फायदे और नुकसान को समझना बेहद जरूरी है। क्रेडिट कार्ड एक पावरफुल फाइनेंस उपकरण है, अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो आपकी फाइनेंस कंडीशन को मजबूत बना सकता है। लेकिन इसके साथ कुछ जोखिम भी जुड़े होते हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से नुकसान और फायदे क्या-क्या हैं।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के फायदे

student credit card

  • क्रेडिट हिस्ट्री बनाना- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल करने से क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद मिलती है। यह भविष्य में बड़े लोन (जैसे कार या होम लोन) के लिए सहायक हो सकता है।
  • इमरजेंसी फंड- ये कार्ड इमरजेंसी में काम आ सकते हैं, जैसे अगर अचानक मेडिकल खर्च आ जाए या अन्य जरूरी खर्च हो।
  • कैशबैक और रिवॉर्ड्स- कई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड्स पर कैशबैक और रिवॉर्ड्स मिलते हैं, जैसे शॉपिंग, डाइनिंग या अन्य खर्चों पर। यह आपके खर्च को बचत में बदल सकता है।
  • सुविधाजनक भुगतान- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग, किताबों या अन्य आवश्यक सामानों का भुगतान करना आसान होता है। कुल मिलाकर समझने का अनुभव कार्ड का इस्तेमाल करते हुए आपको वित्तीय योजना और खर्च की समझ बढ़ती है।

इसे भी पढ़ें-क्या होते हैं Add on Credit Cards? लेने से पहले जान लें फायदे और नुकसान

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से होने वाले नुकसान

profit and loss credit card for students

  • उच्च ब्याज दरें- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दरें अधिक हो सकती हैं, खासकर अगर आप समय पर बिल का भुगतान नहीं करते हैं। यह आपकी वित्तीय स्थिति को मुश्किल बना सकता है।
  • कर्ज में डूबने का जोखिम- अगर आप अपनी क्रेडिट सीमा का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं और समय पर भुगतान नहीं करते, तो कर्ज बढ़ सकता है। इससे आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है।
  • महीने के खर्च को संभालना कठिन हो सकता है- छात्रों के पास सीमित आय होती है, इसलिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नियंत्रण से बाहर जा सकता है। यह मासिक बजट को प्रभावित कर सकता है।
  • फाइनेंस चार्जेज और पेनल्टी- अगर आप मिनिमम पेमेंट भी नहीं करते हैं, तो आपको फाइनेंस चार्जेस और पेनल्टी का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आपकी कुल देनदारी बढ़ सकती है।
  • अत्यधिक निर्भरता- कभी-कभी छात्रों को क्रेडिट कार्ड पर निर्भरता बढ़ जाती है, जिससे वे अपनी वास्तविक आय और खर्चों के बारे में अनजान हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-क्या होता है 45 दिनों तक का Credit Card Interest Free Period? जानें इसके फायदे और नुकसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP