सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ नया वायरल होता रहता है। इन दिनों एक अजीब सी भुतहा दिखने वाली डॉल तेजी से वायरल हो रही है और कमाल की बात यह है कि इसकी कीमत भी इन दिनों आसमान छू रही है और लोगों में इसका इतना क्रेज है कि इसे खरीदने के लिए लोग बेताब हो रहे हैं। शायद आप समझ गए होंगे कि हम लाबुबू डॉल ( Labubu Dolls) के बारे में बात कर रहे हैं। इस डॉल को द मॉन्सटर सीरीज के तहत डिजाइन किया गया था और इसे चीन की एक जानी-मानी कंपनी ने बनाया है। यह शैतानी हंसी वाली डॉल लोगों को क्यूट लग रही है और इसके लिए लोगों के दीवानेपन का अंदाजा आप ऐसे समझिए कि इसके मालिक रातोंरात करोड़पति बन गए हैं। बड़ी-बड़ी आंखे, शैतानी हंसी, नुकीले दांत लेकिन प्यारा चेहरा...आखिर यह लाबुबू डॉल क्या है और क्यूं वायरल हो रही है, चलिए बताते हैं।
आखिर क्यों इतनी वायरल हो रही हैं Labubu Dolls?
Labubu Doll असल में एक काल्पनिक कैरेक्टर है। इसे साल 2015 में हांगकांग के आर्टकस कासिंग लुंग ने बताया है। असल में ये गुड़िया जितनी डरावनी है, लोगों को ये उतनी ही अजीब और स्टाइलिश लग रही है, इसलिए इसका ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। इस अजीबोगरीब डॉल का ट्रेंड पिछले कुछ वक्त में काफी बढ़ गया है। इसकी शुरुआत साल 2019 मं हुई थी जब एक चीन की कंपनी ने इसे ब्लाइंड बॉक्स फार्मेट में बेचना शुरू किया था यानी इसे एक बॉक्स में बेचा जाता था और लोग इसे लकी ड्रॉ की तरह खरीदतते थे और उन्हें नहीं पचा होता है कि इसके अंदर कौन सी डॉल निकलेगी। ऐसे में लोग इसे तब तक खरीदते थे जब तक उन्हें उनकी पसंद की लाबुबू डॉल बॉक्स के अंदर न मिल जाए। कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज भी इसे खरीद चुके हैं। इसके छोटे वर्जन लाखों रुपये में बिक रहे हैं और कुछ वक्त पहले बीजिंग में एक लाबुबू डॉल की नीलामी लगभग 1.2 करोड़ रुपए में हुई है। ये लिमिटेड एडिशन डॉल हैं और इसके क्रेज की वजह से लोग इसके लिए महंगी कीमते देने को भी तैयार हैं। भारत में भी इसकी कीमत हजारों में है।
लाबुबू डॉल ने खोल दी कंपनी के सीआई की किस्मत
लाबुबू डॉल की बिक्री तेजी से हो रही है। आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकता है कि इस डॉल को बनाने वाली चीन की कंपनी के सीईओ वांग की संपत्ति में सिर्फ 24 घंटे में लगभग 1.6 बिलियन डॉलर की तेजी आ गई थी और 38 साल की उम्र में वह करोड़पति बिजनेसमैन की लिस्ट में शुमार हो गए। वांग निंग, खिलौने बनाने वाली कंपनी पॉप मार्ट इंटरनेशनल ग्रुप के सीईओ और चेयरमैन हैं।
यह भी पढ़ें- जानिए दुनिया भर के अजीबो-गरीब रीति-रिवाजों के बारे में
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- social media, wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों