आंधी-तूफान के बीच फंस जाएं तो करें ये काम, जरा-सी सावधानी से बच सकती है आपकी जान!

How to Stay Safe During a Thunderstorm: आंधी-तूफान कई बार इतनी तबाही मचाते हैं कि लोगों को सिर्फ माल ही नहीं, जान की हानि भी हो जाती है। ऐसे में अगर आप घर से बाहर जाएं और उस समय आंधी-तूफान आ जाए तो सावधानी बरतने की जरूरत होती है। आइए, यहां जानते हैं कि आंधी-तूफान के बीच फंस जाएं तो किस तरह सावधानी बरतनी चाहिए। 
How to Stay Safe During a Thunderstorm

Ways to protect yourself during storm मानसून ने इस बार जल्दी दस्तक दे दी है। जिसका नतीजा हुआ कि पिछले दिनों उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज आंधी-तूफान और बारिश आई। आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई, जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई। आंधी-तूफान के बीच ऐसे तो कोई फंसना नहीं चाहता है, लेकिन अगर आप कभी बाहर गई हों और अचानक धूल भरा और तेज हवाओं वाला तूफान आ जाए तो सबसे पहले घबराना नहीं चाहिए। क्योंकि, घबराहट में हम सोचना और समझना बंद कर देते हैं। बल्कि ऐसी सिचुएशन में हमें समझदारी और सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

जी हां, आंधी और तूफान की सिचुएशन में समझदारी और सावधानी के साथ चलना चाहिए। क्योंकि, जरा-सी सावधानी से आपकी जान बच सकती है। ऐसा अक्सर देखा गया है कि लोग तूफान या आंधी के समय खुले में, पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास खड़े हो जाते हैं जो बेहद खतरनाक हो सकता है। वहीं, कुछ लोग गाड़ी में बैठना भी सेफ समझते हैं, जबकि वहां भी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अब सवाल उठता है कि आंधी-तूफान में फंस जाएं तो क्या करना चाहिए, तो आइए इस आर्टिकल पर नजर डाल लें।

आंधी-तूफान में घर से बाहर फंसने पर क्या करें?

what to do when stuck in storm

  • पहले तो आंधी-तूफान की सिचुएशन में घर से बाहर जाना ही नहीं चाहिए। वहीं, अगर आप पहले से ही बाहर हैं और अचानक आंधी-तूफान आ जाता है तो रास्ते में पेड़ के नीचे या किसी दीवार के आसपास नहीं रुकें।

इसे भी पढ़ें: गांव के मुकाबले शहरों में आंधी आने पर क्यों गिरते हैं ज्यादा पेड़? क्या आप जानती हैं इसकी असल वजह

  • आंधी-तूफान में बिजली की तारों और खंभों के गिरने की आशंका भी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप आंधी-तूफान से बचने के लिए किसी बिजली के खंभे का सहारा लेती हैं, तो बहुत बड़ी भूल कर रही हैं। क्योंकि, तूफान और पानी की वजह से करंट भी आ सकता है।

  • अगर आप आंधी-तूफान में गाड़ी चला रही हैं, तो उसे खुली जगह पर रोककर कुछ देर के लिए खड़ी हो जाएं। साथ ही गाड़ी का इंडीकेटर भी ऑन कर लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि तेज आंधी-तूफान में गाड़ी चलाने से आपकी बैलेंस बिगड़ सकता है और यह आपकी जान भी खतरे में डाल सकता है।

  • इसके अलावा अपनी गाड़ी को किसी पेड़ आदि के नीचे भी खड़ा न करें। क्योंकि, आंधी-तूफान में पेड़ के गिरने की संभावना भी बढ़ जाती है जो आपकी जान खतरे में डाल सकता है। आंधी-तूफान में गाड़ी के अंदर ही रहें। साथ ही दरवाजे और शीशे अच्छी तरह बंद रखें।

  • अगर आप दोपहिया वाहन चला रहे हैं, तो तुरंत रुक जाएं। वहीं, हेलमेट को पहनकर रखें। ऐसा इसलिए, अगर हवा के साथ कोई चीज आए तो वह आपके सिर पर चोट न पहुंचाए। वहीं, अपना शरीर सिकोड़कर एक कोने में बैठ जाएं। साथ ही अपने हाथों से सिर और आंखों को ढक लें।

  • आंधी-तूफान के समय बिजली कड़क रही है, तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। वहीं, मोबाइल फोन अपनी जेब में रखने से भी बचना चाहिए। हो सके तो मोबाइल फोन को प्लास्टिक में पैक करके बैग में रख देना चाहिए।

बाहर ही नहीं, घर में भी सेफ्टी का रखें ध्यान

how to safe yourself in storm

  • आंधी-तूफान में बाहर रहने पर तो सावधानी बरतने की जरूरत है ही, लेकिन घर के अंदर रहने पर भी सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए। जब आंधी आए तो सभी स्विच बंद कर दें और प्लग्स को भी हटा दें।

इसे भी पढ़ें: क्या 2025 की गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड? जानिए अप्रैल से जुलाई तक कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

  • बालकनी में अगर दीवार पर गमले या कोई ऐसी चीज रखी है जिसके नीचे गिरने का डर है, तो उन्हें तुरंत हटा दें। क्योंकि, इससे किसी को चोट भी लग सकती है।

  • अगर घर का कोई हिस्सा कमजोर है, तो आंधी-तूफान की सिचुएशन में उससे तुरंत बाहर निकल जाना चाहिए।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP