herzindagi
girl dancing with homeless woman in delhi

Viral Video: लड़की ने गरीब महिला के साथ डांस कर दी बड़ी शिक्षा, यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

Viral Video: दिल्ली के सीपी का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। वीडियो में एक लड़की गरीब महीला के साथ ताल से ताल मिलाती नजर आ रही है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-17, 15:02 IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर वीडियोज वायरल होने में बस कुछ मिनट लगते हैं। लोग जैसे ही कोई अच्छा वीडियो देखते हैं, उसे शेयर करना शुरू कर देते हैं। दिल्ली के सीपी का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वाहवाही लूट रहा है। दरअसल वीडियो में एक लड़की सड़क पर गरीब महीला के साथ डांस करती नजर आ रही है। आइए देखते हैं वीडियो और जानते हैं इसमें क्या खास है। 

जब लड़की ने किया गरीब महिला के साथ डांस 

इस वायरल वीडियो को अनशिका अवस्थी नाम की यूजर ने शेयर किया है। उनका कहना है कि दिल्ली खूबसूरत जगह है, जहां आप हर तरह के लोगों से मिलते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये लोग अचानक आपके साथ डांस में भी शामिल हो जाते हैं। वीडियो में लड़की गरीब महीला के साथ ऐसे डांस करती नजर आ रही हैं कि जैसे वो उन्हें सालों से जानती हैं। 

इसे भी पढ़ेंः Viral Video: दूल्हे के गंजा होने का पता चलने पर दुल्हन के परिवार ने की उसकी पिटाई, विग लगाकर करने आया था शादी

क्या शिक्षा देता है यह वीडियो? 

आमतौर पर हम अक्सर लोगों को परिस्थिति के अनुरूप व्यवहार करते हुए देखते हैं। बहुत बार लोग गरीब लोगों के साथ ऐसा व्यवहार भी कर बैठते हैं, जो उन्हें नहीं करना चाहिए। हालांकि, वीडियो में नजर आ रही लड़की ने इन सभी बातों को पीछे छोड़ दिल से गरीब महिला के साथ डांस किया। सबको बराबरी का हक देने और प्यार से पेश आने की शिक्षा देता यह वायरल वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। 

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

 

इस वीडियो को अभी तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि यह वीडियो बहुत हार्टवार्मिंग है। वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि यह वीडियो काफी खूबसूरत है। बहुत से यूजर्स अनशिका के इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ेंः Viral Videos: मानसून में वायरल हुए इन रोमांटिक वीडियोज को देखकर खुश हो जाएगा आपका दिल

More For You

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter  (Image Grab) 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।