हर साल कई फेमस सितारे बिग बॉस में हिस्सा लेते हैं। बिग बॉस में आने के बाद कई लोगों को काफी अधिक पॉपुलैरिटी मिलती है। ऐसे में कुछ सेलेब्स इस शो में केवल फेम के लिए ही आते हैं उन्हें पैसे से कोई खास मतलब नहीं होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
शहनाज गिल
शहनाज गिल को बिग बॉस से काफी लोकप्रियता मिल चुकी हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल और टॉक शो होस्ट करके काफी पैसे कमाती है। इसके अलावा वह 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू भी कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल संपत्ति 33 करोड़ रुपये है।
एल्विस यादव
एल्विश यादव के पास नेम और फ्रेम दोनों ही है। उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से करोड़ों रुपये की कमाई की है। बिग बॉस हाउस में आने से पहले भी उनके पास पैसों की कमी नहीं थी। वह सिंपल लाइफ जीनी पसंद करते हैं। उनका खुद में गुरुग्राम में काफी बड़ा घर है। उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वह 40 करोड़ रुपये के मालिक हैं।
हिना खान
टीवी से बालीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली हिना खान बिग बॉस में आने से पहले भी काफी लोकप्रिय रह चुकी हैं। उन्हें पैसे की कमी नहीं है, उन्होंने म्यूजिक वीडियो के माध्यम से और सोशल मीडिया के माध्यम से भी काफी कमाई की है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल संपत्ति 52 करोड़ रुपए है।
इसे भी पढ़ें-क्या एल्विश के नक़्श-ए-कदम पर चल रहे हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट Love Kataria
विक्की जैन
अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन के पास पैसे की कमी नहीं है। उन्होंने पहचान पाने के लिए बिग बॉस हाउस में एंट्री ली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 130 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उन्हेंबिग बॉस हाउस में भी काफी महंगे कपड़ों में देखा जाता था। बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी।
इसे भी पढ़ें-Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक कर चुके हैं 3 शादियां, पायल मलिक ने पहली बीवी और बच्चों के बारे में किया बड़ा खुलासा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों