Bigg Boss OTT 3 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। शो में अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ आए थे। अब पायल मलिक घर से बाहर हो गई हैं। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग, पायल के एलिमिनेशन को गलत बता रहे हैं और कह रहे हैं कि पायल शो में रहने की हकदार थीं। पायल बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं और जाहिर सी बात है कि ज्यादातर इंटरव्यूज में उनसे बिग बॉस की जर्नी से ज्यादा सवाल उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर हो रहे हैं। पायल मलिक के एक बातचीत के दौरान, अरमान मलिक की पहली बीवी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। जी हां, पायल मलिक, अरमान की पहली बीवी नहीं है। अरमान की पहले भी एक शादी हो चुकी थी। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
पायल मलिक ने अरमान की पहली शादी के बारे में बात करते हुए कहा है, "मेरी शादी से पहले उनका डिवोर्स हो चुका था और वह एक चाइल्ड मैरिज थी, जो हरियाणा की तरफ हो जाती है। उनके डिवोर्स के बाद मेरी शादी हुई। उसे सब पैसे दिए जा चुके हैं और वह दूसरी शादी भी कर चुकी हैं। अभी वह हैप्पिली मैरिड हैं...शायद उनके बच्चे भी हो चुके हैं...तो वह खुश हैं अपनी लाइफ में।"
View this post on Instagram
पायल, अरमान और कृतिका पर दो शादियों को सपोर्ट करने और समाज को गलत संदेश देने का आरोप लग रहा था। देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इसे लेकर, अरमान पर जमकर भड़ास निकाली थी। हालांकि, अब इंटरव्यू के दौरान, पायल ने कहा है कि वे तीनों, इस तरह की चीजों को सपोर्ट नहीं करते हैं और अपने ब्लॉग्स में भी कहते हैं कि उनके बीच बेशक प्यार है। लेकिन, दूसरी शादी अरमान की गलती थी। उन दोनों ने इस जिंदगी को एडजस्ट कर लिया है। लेकिन, और किसी के लिए भी यह मुमकिन नहीं है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- अरमान और पायल से डबल हैं कृतिका मलिक के फॉलोअर्स, जानें कितनी है नेटवर्थ
Bigg Boss OTT Season 3 में आपका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: इन कंटेस्टेंट्स का विवादों से रह चुका है पुराना नाता
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।