हिंदू धर्म में वास्तुशास्त्र को बहुत महत्व दिया गया है। वास्तुशास्त्र को हिंदू परिवारों में लगभग हर वस्तु से जोड़ कर देखा जाता है। खासतौर पर जब बात रसोई की आती है तो वास्तुशास्त्र का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। रसोई की बनावट के साथ-साथ वास्तु की भूमिका रसोई में रखे सामान के लिए भी बहुत बड़ी होती है। अगर हम बर्तनों की बात करें तो ऐसी बहुत सारी बातें हैं जो हम सभी ने सुनी हैं। जैसे, तवे को कभी उल्टा नहीं रखना चाहिए, चिमटे से आवाज नहीं निकालनी चाहिए आदि। इनके अलावा कई बार आपने यह भी सुना होगा कि चाकू को किसी के हाथ में नहीं देना चाहिए। इससे झगड़े हो जाते हैं।
यह कितना सच है और कितना झूठ इस पर बहस करना तो व्यर्थ है मगर, पंडित दयानंद शास्त्री की माने तो चाकू से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स को यदि माना जाए तो घर में जन,धन और स्वास्थ की हानि से बचा जा सकता है। तो चलिए पंडित दयानंद शास्त्री से जानते हैं कि वास्तुशास्त्र में चाकू से जुड़ी किन बातों को महत्व दिया गया है।
इसे जरूर पढ़े: ईस्ट फेसिंग किचन से घर में आती है खुशहाली, वास्तु एक्सपर्ट से जानिए
इसे जरूर पढ़े: क्या वास्तु दोष है रसोई में कॉकरोच पैदा होने का सबसे बड़ा कारण?
Image Credit: Yandex (All Images)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।