घर की रसोई में खाना पकाते वक्त आपने कई बार लौंग का इस्तेमाल किया होगा। लौंग खाने के स्वाद को और भी बढ़ा देती है। इसके साथ ही लौंग सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। हिंदू धर्म में लौंग का इस्तेमाल पूजा पाठ में भी किया जाता है। इतने फायादों के साथ-साथ वास्तु शास्त्र में भी लौंग का काफी महत्व है। लौंग के इन महत्व और फायदों के बारे में उज्जैन के ज्योतिषाचार्य दयानंद शास्त्री बताते हैं,‘लौंग बहुत ही उपयोगी जड़ीबूटी है। यह दवा भी है और स्वाद बढ़ाने की सामग्री भी। वहीं अगर वास्तु की नजर से देखेंगे तो लौंग आपके जीवन सुख समृद्धि और धन प्राप्त करने का साधन बन सकती है। मगर इसके लिए आपको लौंग से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स के बारे में पता होना चाहिए।’
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर में रखेंगी बांसुरी तो मिलेंगे ये 5 बड़े लाभ
कई बार ऐसा होता है कि आप किसी कार्य के पूरा होने का बहुत समय से इंतजार कर रहे होते हैं मगर वह काम अधूरा ही रह जाता है। ऐसे में आप यदि चाहते हैं कि वह काम पूरा हो जाए तो आपको गणेश जी को लौंग, इलाइची और सुपारी को पान के पत्ते में बांध कर अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से आपके सारे रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: सेंधा नमक या रॉक्स सॉल्ट के लैंप से आपको मिलेंगे ये 4 बड़े फायदे
कई बार ऐसा होता है जब आप अपने ही घर में पॉजिटव फील नहीं कर पा रहे होते हैं। ऐसे में घर का माहौल भी खराब होता है। घर में कलेह और अशांति फैल जाती है। यदि आपको भी अपने घर पर ऐसा महसूस हो रहा है तो आपको घर से नकारात्मक उर्जा को हटाने के लिए आपको लौंग के 7 से 8 दाने लेकर जलाने हैं और घर के किसी कोने में रख देने हैं। ऐसा करने से आपको घर पर सकारात्मक महसूस होगा। पंडित जी से जानें अपनी राशि के अनुसार कैसे सजाएं घर
यह विडियो भी देखें
हिंदू धर्म में लौंग का महत्व पूजा पाठ में भी है। हवन हो या भगवान की आरती सभी में लौंग का इस्तेमाल होता है। अगर आप भगवान की सुबह कमी आरती में दीपक में 2 लौंग डाल कर आरती करती हैं। या फिर कपूर में 2 लौंग डालती हैं तो आपको घर का वातावरण शांत रहता है। आपके घर में कलेश नहीं होता है और कोई बाधा भी नहीं आती हैं। घर में मौजूद ये 5 स्थान पेड़ पौधे लगाने के लिए हैं शुभ
अगर आपको आर्थिक तंगी सता रही है और बहुत प्रयास करने पर भी धन कमाने में का रास्ता नहीं मिल रहा है तो आपको काली मिर्च और लौंग को अपने सिर पर से घुमा कर किसी ऐसे स्थान पर फेंके जहां पर कोई आता जाता न हो। हो सके तो लौंग और काली मिर्च को चारों दिशा में फेंकें। ऐसा करने के बाद उस स्थान को देखे बिना घर वापिस आ जाएं। यदि आप ऐसा करती हैं तो आपको आर्थिक संकट नहीं सताएगा और आपके पास पैसों की कमी भी कभी नहीं होगी। बस 1 चुटकी नमक दिखाएगा ये 5 कमाल
हर कोई चाहता है कि घर में सुख और शांति बनी रहे। मगर कई कारणों से जब ऐसा नहीं हो पाता तो मन भी अशांत रहता है। वैसे ऐसा नकारात्मक उर्जा की वजह से होता है। अगर आप चाहती हैं कि आपके घर में नकारात्मक उर्जा का प्रवेश न हो तो आपको हर शनिवार को कपूर और लौंग जला कर अपने घर के गेट के बाहर रख देने चाहिए। इससे आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।