Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    जीवन में तरक्की पाने के लिए वास्तु टिप्स

    अगर आप जीवन में तरक्की पाना चाहती हैं तो आपको वास्तु के कुछ नियमों का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2022-08-26,16:25 IST
    Next
    Article
    vastu tips for success and luck

    जीवन में तरक्की पाने के लिए प्रयास तो हर कोई करता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि पर्याप्त प्रयासों के बावजूद भी कुछ लोगों को वह तरक्की व मुकाम हासिल नहीं हो पाता है, जिसकी उन्होंने इच्छा की होती है।

    ऐसे में व्यक्ति निराश हो जाता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर लेते हैं और हर कदम पर तरक्की के रास्ते की ओर बढ़ते चले जाते हैं। ऐसे में लोगों को यह समझ नहीं आता है कि आखिर गलती कहां हुई।

    दरअसल, इसके लिए आपका एनवायरनमेंट भी काफी हद तक जिम्मेदार हो सकता है। आप जिस एनवायरनमेंट में बैठकर काम करते हैं, वहां की ऊर्जा का गहरा प्रभाव व्यक्ति के जीवन और उनकी तरक्की पर भी पड़ता है।

    ऐसे में अपने आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके उसमें सकारात्मकता का संचार करने के लिए आप कुछ वास्तु टिप्स अपना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको ऐसे कुछ वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके जीवन में तरक्की के द्वार खोलने में मदद कर सकते हैं-

    आभामंडल को करें बूस्ट

    vastu tips for success

    जीवन में तरक्की पाने का सबसे पहला नियम है कि आप अपने आभामंडल से नकारात्मकता दूर करके उसे बूस्ट करें। इसके लिए आप सुबह के समय उगते हुए सूरज को जल दें। इस दौरान आप ध्यान दें कि जल का लोटा आपके सिर की ऊंचाई से जाए और जल की धारा से धूप छनकर आपके शरीर पर आए। कोशिश करें कि उस समय आपने कम से कम व पतले कपड़े पहने हों।

    पूर्व दिशा की ओर करें मुंह

    अगर आपके पास सुबह के वक्त थोड़ा समय है तो कोशिश करें कि आप पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठें और उस दौरान कोई भी आध्यात्मिक कार्य करें। या फिर आप योगाभ्यास भी कर सकते हैं।

    ध्यान-योग व आध्यात्मिक क्रियाओं से व्यक्ति के मन में सकारात्मकता का संचार होता है और जीवन के प्रति आशावादी दृष्टिकोण पैदा होता है। साथ ही साथ, आपके मन में चल रहे विचारों व कार्यों को पूरा करने के लिए आपको एनर्जी भी मिलती है। जिससे जीवन में तरक्की के द्वार खुलते हैं। (नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय)

    इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की सुख समृद्धि के लिए पूजा स्थान पर भूलकर भी न करें इन रंगों का इस्तेमाल

    रखें क्रिस्टल का शोपीस

    expert quote on vastu tips for success

    आप जहां पर भी बैठकर रखते हैं, वहां पर अपने बाईं तरफ एक स्फर्टिक या क्रिस्टल का एक छोटा सा शोपीस अवश्य रखें। साथ ही, इस बात का भी ख्याल रखें कि आप काम करते समय हमेशा उत्तर दिशा की तरफ मुंह से करके बैठें। इसके अलावा अपनी कैपेटिबिलिटी बढ़ाने के लिए आप किसी लाइट इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक को अपने आसपास चला सकते हैं। इससे भी व्यक्ति में माइंड में एक पॉजिटिविटी क्रिएट होती है, जिससे जीवन में तरक्की पाना आसान हो जाता है। (घर के मंदिर में न रखें ऐसी मूर्तियां

    इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: सुख-समृद्धि के लिए घर से मिटाएं ये 10 वास्तु दोष

    Recommended Video


    लकड़ी का अधिक से अधिक करें इस्तेमाल

    जब आप काम करते हैं तो आपके आसपास का एनवायरमेंट भी काफी महत्व रखता है। आप कोशिश करें कि जहां पर भी बैठकर आप काम करते हैं, वहां पर धातु का इस्तेमाल बहुत अधिक ना किया जाए। कोशिश करें कि आपके आसपास में एनवायरनमेंट में लकड़ी का इस्तेमाल अधिक किया गया हो। यहां तक कि वुडन फ्लोरिंग भी पॉजिटिविटी क्रिएट करती है। ऐसे में अगर संभव हो तो आप वुडन फ्लोरिंग को भी प्राथमिकता दे सकते हैं।

    तो अब आप भी अपने जीवन में इन वास्तु नियमों को अपनाएं और हर कदम पर तरक्की व सफलता का स्वाद चखें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

    Image Credit- freepik, amazon

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi