herzindagi
saas bahu vastu tips main

Vastu Tips: सास-बहू का रिश्ता बनेगा प्यारा, अगर करेंगी ये 7 वास्तु उपाय

सास-बहू के रिश्तों में अगर तनाव उत्पन्न हो जाए तो उसका असर पूरे घर पर पड़ता है। ऐसे में उनके रिश्ते में मधुरता बनाए रखने के लिए इन वास्तु उपायों को अपनाया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2019-06-17, 12:21 IST

सास-बहू का रिश्ता बेहद ही खट्टा-मीठा होता है। कभी इस रिश्ते में बेहद प्रेम होता है तो कभी-कभी छोटी-छोटी गलतफहमी के कारण रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है। कई बार तो परिवार में सास-बहू के बीच वर्चस्व की लड़ाई ही शुरू हो जाती है। जिसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है। यह एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें यदि दोनों महिलाएं एक-दूसरे को प्रेम व सम्मान दें तो वह ताउम्र मां-बेटी की तरह रह सकती है। शादी के बाद शुरूआती दौर में तो उन दोनों के बीच काफी अच्छा होता है, लेकिन धीरे-धीरे छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव उत्पन्न होने लगता है। कई बार तो समस्या इतनी बढ़ जाती है कि घर टूटने की नौबत तक आ जाती है। अगर आपके परिवार में भी आपकी सास या आपकी बहू के बीच किसी प्रकार का मनमुटाव है और बातचीत के बाद भी वह सुलझ नहीं रहा तो आप वास्तु का सहारा ले सकती हैं। दरअसल, वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिसके जरिए सास-बहू के बीच कलह या आपसी मनमुटाव को आसानी से दूर किया जा सकता है और उनके रिश्ते में प्रेम को फिर से बहाल किया जा सकता है-

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: ये शुभ रंग लाएंगे आपके घर में सुख-समृद्धि और सेहत

साउथ वेस्ट है बेस्ट

वास्तु शास्त्री ड़ॉ. आनंद भारद्वाज कहते हैं कि घर के बड़े अर्थात सास-ससुर को साउथ वेस्ट में रहना चाहिए। वहीं बेटे व बहू के लिए के लिए साउथ वेस्ट के साथ लगता हुआ कोई भी कमरा जो मिडिल ऑफ़ वेस्ट या मिडिल ऑफ़  साउथ में रहें। ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति साउथ ईस्ट में न रहे। दरअसल, यह आग्नेय कोण होता है और इस दिशा में रहने वाला व्यक्ति बिना किसी कारण गुस्सा करता है या झगड़ा करता है।

vastu tips saas bahu

जब सोएं

ड़ॉ. आनंद कहते हैं कि सोते समय भी दिशाओं पर पर्याप्त ध्यान दिया जाना चाहिए। सोते समय किसी महिला का सिर नार्थ में न हो। इससे उनकी नींद पूरी नहीं होती और उनके भीतर तनाव उत्पन्न होता है। ऐसे में महिला सुबह उठकर बिना किसी वजह कारण ही चिड़चिड़ी हो जाती है और उनके बीच झगड़े बढ़ने लगते हैं।

बेडरूम का कलर

सास व बहू दोनों को ही अपने कमरे के कलर्स पर गौर करना चाहिए। दोनों महिलाओं के कमरे में हॉट कलर जैसे रेड या महरून का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। अगर आपको ऐसे कलर पसंद हैं तो आप गुलाबी या इससे मिलते जुलते कलर्स का प्रयोग कर सकती हैं, लेकिन गहरे रंग का प्रयोग न करें।

यह विडियो भी देखें

 

ऐसे हो सीरियल

अमूमन महिलाएं दिन में सास-बहू के सीरियल देखना अधिक पसंद करती हैं, लेकिन इस तरह के झगड़े वाले सीरियल रिश्तों में भी तनाव उत्पन्न करते हैं। अगर आप दोनों साथ में टीवी देख रही हैं तो कोशिश करें कि आप कोई धार्मिक, ज्ञानवर्धक या कोई एंटरटेनिंग प्रोग्राम देखें। इससे आप दोनों को साथ में हंसने का मौका मिलेगा और रिश्ते में मिठास भी घुलेगी।

vastu tips saas bahu inside

चाकू छुरी का इस्तेमाल

अपने घर में हर महिला चाकू छुरी से लेकर काटने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करती है, लेकिन ऐसी चीजों को छिपाकर व हमेशा उसके सही स्थान पर ही रखा जाना चाहिए। ऐसी चीजों को कभी भी टेबल पर फैलाकर न रखें। इससे भी आपकी रिश्तों में तनाव उत्पन्न होता है।

इसे जरूर पढ़ें: पति के साथ रोमांस रखना है बरकरार तो बेडरूम के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स

साथ खाएं खाना

साथ में खाना खाने से रिश्तों में मिठास घुलती है, इसलिए सास-बहू भी कोशिश करें कि वह कम से कम दिन में एक बार तो खाना एक साथ ही खाएं। लेकिन इस दौरान आमने-सामने न बैठें, बल्कि आप एस शेप में बैठें। इस दौरान सास का फेस नार्थ दिशा में हो और बहू का फेस पूर्व दिशा में होना अच्छा माना जाता है। इससे उन दोनों का तालमेल अच्छा रहता है।

 

फेंगशुई का फार्मूला

फेंगशुई में भी सास-बहू के रिश्ते को बेहतर बनाने का उपाय बताया गया है। फेंगशुई के अनुसार, दोनों के मुस्कराते हुए और आपस में गले मिलते हुए की तस्वीर क्लिक करें और उसे फोटो फ्रेम करके दोनों अपने कमरे की दक्षिण दिशा की दीवार पर टांगें। साथ ही यह भी कोशिश करें कि उन तस्वीर का फोटो फ्रेम रेड कलर का हो।

vastu tips saas bahu inside

तुलसी की पूजा

अमूमन घरों में तुलसी की पूजा की जाती है। ऐसे में कोशिश करें कि दोनों शाम के समय साथ मिलकर तुलसी की पूजा करें। इस दौरान अगर आप दीपक जला रही हैं तो तुलसी में दो दीपक जलाने की बजाय एक ही दीपक लगाएं। इससे भी उनके बीच सामजस्य बना रहता है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।