herzindagi
Cleaning Soap uses

बर्तन साफ करने वाले साबुन से घर के इन मुश्किल कामों को करें आसान

इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से बर्तन साफ करने वाले साबुन से घर के इन मुश्किल कामों को आसान बना सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2022-06-28, 16:21 IST

किचन का काम शायद घर के कामों में सबसे ज्यादा झंझट भरा होता है। किचन की सफाई, डस्टिंग करना, खाना बनाना और बर्तन की सफाई बड़ा काम लगता है। इसलिए किचन की सामग्री से जुड़े हैक्स के बारे में हम आपको बताते रहते हैं। क्या आप जानते हैं कि बर्तन साफ करने वाला साबुन कितना उपयोगी है? अगर नहीं तो फिर आपको इस लख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम आपको बर्तन साफ करने वाले साबुन के कुछ बेहतरीन हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप भी कई परेशानी को हल कर सकते हैं।

ड्रेन फ्लाई की समस्या करें दूर

uses of utensils cleaning soap drain flie inside

ड्रेन फ्लाई की समस्या एक आम बात है। अमूमन देखा जाता है कि किचन सिंक या बाथरूम सिंक के ऊपर छोटे-छोटे कीड़े लगने लगते हैं। कई बार ये कीड़े घर के अन्य हिस्से में भी फ़ैल जाते हैं। खासकर, किचन सिंक में लगने वाले ड्रेन फ्लाई भोजन पर भी बैठ जाते हैं जिससे शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में बर्तन साफ करने वाले साबुन से ड्रेन फ्लाई को आसानी से भगा सकते है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक मग में साबुन को डालकर अच्छे से घोल लें।
  • अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद इस मिश्रण में एक चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे मिक्स कर दें।
  • इसके बाद इस मिश्रण को सेट होने के लिए कुछ समय के लिए छोड़ दें।
  • लगभग 10 मिनट बाद सिंक के ऊपर अच्छे से छिड़काव कर दें और लगभग 5 मिनट बाद साफ कर लें।
  • इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो से तीन बार करें।

इसे भी पढ़ें:कपड़ा साफ करने के बाद डिटर्जेंट के घोल को न समझे बेकार, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

यह विडियो भी देखें

पौधे के लिए करें इस्तेमाल

uses of utensils cleaning soap plant inside

अगर आपको गार्डिंग का शौक हैं तो फिर आप बर्तन साफ करने वाले साबुन की मदद से कीटनाशक स्प्रे भी बना सकते हैं। इस स्प्रे की मदद से पौधे को मौसमी कीड़े को भी दूर कर सकते हैं। इस स्प्रे का इस्तेमाल फल और सब्जियों, दोनों पौधे से कीड़े से दूर कर सकते हैं। स्प्रे बनाने के लिए स्टेप्स-

  • कीटनाशक स्प्रे बनाने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी को गर्म करें।
  • अब इस पानी में साबुन का एक टुकड़ा डालकर अच्छे से घोल बना लें।
  • इसके बाद इस मिश्रण सिरका या बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और पानी को ठंडा होने के लिए रख दें।
  • अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर पौधों पर अच्छे से छिड़काव करें।
  • इस प्रक्रिया को सप्ताह में लगभग 3 बार करें। इससे पौधे पर कीड़े कभी भी नहीं लगेंगे।

इसे भी पढ़ें:होममेड डिटर्जेंट पाउडर आप भी बना सकती हैं, जानिए कैसे

नाली से कीड़ों को रखें दूर

tips to use utensils cleaning soap inside

किचन में कीड़े सिर्फ सिंक या खिड़की से ही नहीं आते हैं बल्कि कई बार नाली से भी आते हैं। ऐसे में अगर आप नाली से घर में आने वाले कीड़ों से परेशान रहते हैं तो फिर आप बर्तन साफ करने वाले साबुन की मदद से आप इस परेशानी को दूर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक लीटर पानी में साबुन के टुकड़े को डालकर घोल तैयार कर लें। अब इस घोल को नाली के ऊपर अच्छे से छिड़काव करें कुछ समय छोड़ दें। अगर दिन में दो बार करते हैं तो नाली से कीड़े कभी भी नहीं आयेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@wi,i.tiying)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।