Fastest Way to Dry Clothes Indoors: दिल्ली जैसे शहरों में ड्रेनेज का इशू होने के कारण 10-15 मिनट की बारिश में सड़कों का ही नहीं बल्कि घर का हाल भी बेहाल हो जाता है। बरसात का मौसम भले ही गर्मी से राहत देता है। लेकिन इस दौरान कई प्रकार की समस्या देखने को मिलती है, जो न केवल सिर दर्द का कारण बन जाता है। बल्कि जेब पर भी अच्छी खासी चपत लगती है। इस समस्या से बचने से लिए लोग बारिश शुरू होने से पहले होने वाली परेशानी का हल निकालते हैं। फिर चाहे दीवार पर सीलन की समस्या हो, घर में पानी भरने की दिक्कत हो। इस दौरान एक समस्या जो हर किसी को झेलनी पड़ती है वह है कपड़ों को न सुखना। बरसात में धूप न निकलने के कारण कपड़ों को सुखाने में हालात खराब होजाती है।
अगर इनमें थोड़ी सी नमी बाकी रह जाए, तो एक अजीब सी गंध आने लगती है, जिसके कारण उन्हें दोबारा से धुलना पड़ जाता है। लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ जुगाड़ अपनाकर कपड़ों को सुखा सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बारिश में बिना धूप कपड़ों को कैसे अच्छे से सुखा सकते हैं।
कपड़ों को सुखाने के पहला और सबसे बेहतरीन तरीका इन्हें खुले में सुखाना है। यह तरीका वैसे तो सभी लोगों को पता है और वह इसका प्रयोग भी करते हैं। लेकिन कुछ गलती की वजह से कपड़े सुख तो जाते हैं। लेकिन हल्की-हल्की नमी मौजूद रहती है। अब ऐसे में जब भी आप कपड़ों को बाहर खुले में डालें, तो ध्यान रखें कि वहां पर बारिश की छींटे तो नहीं आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि हवा के कारण बारिश की छींटे कपड़ों पर पड़ती है। इससे कपड़ों को सूखने में समय और नमी बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें- ना स्प्रे, ना डियो! सिर्फ 2 रुपये में कपड़ों पर मिलेगा परफ्यूम जैसा असर, बस टिशू पेपर में लपेटकर अलमारी में रखें ये चीज
खुले में कपड़े सुखाने से वे तेजी से सूखते हैं। लेकिन अचानक चलने वाली तेज हवा या हल्की बारिश आपके सूखे कपड़ों को फिर से गीला कर सकती है। इस समस्या से निपटने के लिए, बालकनी की रेलिंग के पास एक मोटी और लंबी प्लास्टिक शीट लगाएं ताकि हवा चलने पर कपड़ों को नमी से बच सकें। अगर आपके पास प्लास्टिक सीट नहीं है, तो कपड़ों को बालकनी से छोड़ा दूर रखें।
यह विडियो भी देखें
बारिश में धूप न निकलने के कारण आमतौर पर कपड़े ज्यादा हो जाते हैं। अब ऐसे में कपड़ों को सुखाने पर दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके कारण एक के ऊपर कपड़ों को डालकर सुखाते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भीकरें। ऐसा करने से न केवल कपड़े को सूखने में समय लगता है बल्कि कपड़ों से बदबू आने लगती है। अब ऐसे में कोशिश करें कि कपड़ों को वाशिंग मशीन में सुखाकर थोड़ा दूर-दूर फैलाएं।
जगह कम होने के कारण आमतौर पर हम सभी छोटे और पतले कपड़े को मोटे कपड़े के ऊपर डाल देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप ऐसा न करें। छोटे कपड़े को कमरे में रस्सी बांधकर पंखे के नीचे फैलाएं। मोटे कपड़े को खुले में डालें। अगर कपड़े में कुछ नमी रहती है, तो आप प्रेस करके उन्हें सुखा सकती हैं।
कम जगह और ज्यादा कपड़ा होने पर आप हैंगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। टी-शर्ट, कुर्ती और अन्य छोटे-छोटे कपड़ों को हैंगर में सुखाकर सुखा सकती हैं। इससे पूरे कपड़ों को बराबर हवा मिलेगी, जिससे ये आसानी से सुख जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- कपड़े सुखाते वक्त जोर से हिलती है वॉशिंग मशीन? बिना मैकेनिक बुलाए इन आसान तरीकों से करें ठीक
इसआर्टिकलके बारे में अपनी राय भी आप हमेंकमेंटबॉक्समें जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिन्दगीके साथ।
Image Credit-freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।