White Clothe Cleaning Tips: अगर अचानक किसी फंक्शन या किसी खास दोस्त से मिलने के लिए जाना हो तो कुछ समझ न आने पर हम व्हाइट ड्रेस पहनना पसंद करते हैं। हालांकि ये ड्रेस जितना अच्छा लुक आता है उतना ही डर इसे पहनकर जाने में लगता है कि कहीं इस पर किसी प्रकार का दाग न लग जाए। इस वजह से कई लोग सफेद कपड़े को पहनने से बचते हैं। लेकिन अगर सफेद कपड़े को लंबे समय तक अलमारी में रख रहने दिया जाए, तो सफेद की बजाय उस पर हल्का पीलापन नजर आने लगता है। कई बार सफेद कपड़ों को कितना भी धो लो। लेकिन ये दाग हट ने का नाम नहीं लेते हैं, जो देखने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है। अब ऐसे में इन्हें साफ करने के लिए बाजार में मिलने वाले डिटर्जेंट और साबुन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप कपड़े से पीलापन हटाने के लिए घर के मेडिकल बॉक्स में रखी गोली का इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, आपके दवा के डिब्बे में रखी एक छोटी सी गोली में।
इस लेख में आज हम आपको उस दवा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप कपड़े के पीलेपन को दूर कर सकती हैं।
एस्प्रिन मेडिसिन टेबलेट का कर सकती हैं इस्तेमाल
सफेद कपड़े पर जमे पीलेपन को हटाने के लिए आप बॉक्स में रखी एस्प्रिन मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकती हैं। एस्पिरिन में मौजूद एसिटाइल सैलिसिलिक एसिड एक हल्का ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है। यह एसिड कपड़ों के रेशों में जमे पीले दागों, खासकर पसीने और डियोडोरेंट के दागों को तोड़ने में मदद करता है जिससे कपड़े फिर से सफेद और चमकदार दिखते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या सफेद कपड़े पर लगे दाग ने पकड़ ली है न साफ होने की जिद्द? नींबू के छिलके वाला यह जुगाड़ आ सकता है काम
कैसे करें इस दवा का इस्तेमाल
सफेद पर पीलापन को हटाने के लिए एक बड़े टब या बाल्टी में गुनगुना पानी लें। इसमें 5-6 एस्पिरिन की गोलियां डालकर अच्छी तरह घोल लें। अगर आप चाहे तो इन गोलियों को पीसकर पाउडर बना सकते हैं। ऐसे करने से यह पानी में आसानी से घुल जाएगा। अब पीले पड़ चुके सफेद कपड़ों को इस घोल में पूरी तरह से डुबो दें। अगर कपड़ा ज्यादा पीला पड़ चुका है, तो आप इसे रात भर भिगोकर रख सकती हैं। इसके बाद कपड़े को निकालकर सामान्य डिटर्जेंट में भिगोकर 10 मिनट के लिए छोड़ें। अब कपड़े को रगड़ते हुए कपड़े को साफ पानी में धुल कर धूप में सुखाएं।
दूसरा तरीका
अगर कपड़े पर पीलेपन के साथ दाग जैसी समस्या है, तो आप इस दवा के घोल में नींबू का रस और बेकिंग सोडा को डालकर घोल बनाएं। अब इस घोल में कपड़े को डुबोकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ें। फिर निकालकर हाथ से रगड़ते हुए कपड़े को साफ करें।
इसे भी पढ़ें-हैलो! क्या सफेद कपड़े पर लग गया है जिद्दी दाग? सिर पकड़ने के बजाय इस तरीके से करें वॉश
इसआर्टिकलके बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों