रेस्टोरेंट में एंट्री न मिलने पर भड़की उर्फी जावेद, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

उर्फी जावेद के नाम के साथ हाल ही में एक और विवाद जुड़ गया है। उर्फी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि उनके कपड़ों की वजह से मुंबई के एक रेस्टोरेंट में उन्हें एंट्री नहीं दी गई।

 
urfi javed viral video

उर्फी जावेद का विवादों से बहुत करीबी नाता है। आए दिन एक्ट्रेस किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं। कभी अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर तो कभी अपने बोल्ड बयानों को लेकर उर्फी अक्सर ही ट्रोलर्स के निशाने पर होती हैं। उर्फी बहुत ही बेबाकी से अपने कपड़े चुनती हैं और उतनी ही बेबाकी के साथ उन कपड़ों में कैमरे के सामने पोज भी देती हैं। उर्फी को पसंद किया जा सकता है, नापसंद भी किया जा सकता है लेकिन उन्हें इग्नोर करना बहुत मुश्किल है। सोशल मीडिया पर उर्फी के काफी फॉलोअर हैं। उर्फी के फैशन सेंस पर कई सेलिब्रिटीज भी कमेंट कर चुके हैं जिनका उर्फी पर कोई असर नहीं पड़ता है।

हाल ही में उर्फी एक बार फिर विवादों में फंसी है। उर्फी को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में एंट्री देने से मना कर दिया गया है। इस बात पर उर्फी काफी भड़की हुई दिखाई दी हैं। क्या है पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं।

किस बात को लेकर हुआ है बवाल

urfi javed recent matter

उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी एक रेस्टोरेंट मैनेजर के साथ बहस करती हुई नजर आ रही हैं। ये वीडियो कई पैपराजी ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। इसमें उर्फी अपनी कार से एक रेस्टोरेंट के गेट पर उतरती हैं, वहां पहुंचकर वो रेस्टोरेंट के अंदर जाने लगती है तो गेट पर मैनेजर उन्हें ये कहकर रोकता है कि अंदर जोमैटो का कार्निवाल चल रहा है और अभी रेस्टोरेंट में कोई सीट खाली नहीं है। इस पर उर्फी मैनेजर पर भड़कने लगती हैं और कहती हैं कि ये सब उन्हें नहीं पता, उन्हें बस अंदर जाना है। मैनेजर उन्हें समझाने की कोशिश करता है कि इस समय वो किसी भी रेस्टोरेंट में जाएंगी तो उन्हें यही हाल मिलेगा। उर्फी मैनेजर की कोई बात नहीं सुनती हैं और इस पूरे मामले को अपने ड्रेसिंग सेंस से जोड़ने लगती हैं। उर्फी पहले अपने नाम की धौंस दिखाती हैं और इसके बाद वो कहती हैं कि ये सीट का नाटक नहीं है, तुम मुझे मेरे कपड़ों की वजह से अंदर नहीं जाने दे रहे हो। हालांकि मैनेजर बार-बार कहता है कि ऐसा नहीं है पर उर्फी अपनी बात पर ही अड़ी रहती हैं। कई रिपोर्ट्स में इस झगड़े के स्क्रिप्टेड होने की बात भी कही जा रही है।

यह भी पढ़ें-उर्फी जावेद ने बयां किया दर्द, बोलीं पिता करते थे टॉर्चर, रिश्तेदार समझते थे पॉर्न स्टार

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

urfi javed social media post

उर्फी ने इस पूरी बात को लेकर सोशल मीडिया पर भी गुस्सा निकाला है। एक स्टोरी शेयर करके उर्फी ने इस पूरे मामले पर जमकर भड़ास निकाली। उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- आखिर ये क्या है? क्या ये सच में 21वीं शताब्दी है मुंबई? मुझे एक रेस्टोरेंट में जाने से रोक दिया गया। अगर आपक मेरी फैशन चॉइस से सहमत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन इसके लिए आप मुझसे अलग बर्ताव करें, ये बिल्कुल सही नहीं है। अगर आप कपड़ों की वजह से मुझे अलग तरह से ट्रीट कर रहे हैं तो इस बात को मानें। बेकार के बहाने न बनाएं। मैं इस सब से थक गई हूं।

यह भी पढ़ें-उर्फी जावेद ही नहीं उनकी बहनें भी हैं बहुत स्टाइलिश, जानें परिवार में है कौन-कौन?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP