घर में भूलकर भी न रखें ये 6 चीजें, बन सकती हैं वास्तु दोष का कारण

वास्तु शास्त्र में ऐसी कई चीजें हैं जिनका पालन आपके घर में समृद्धि ला सकता है। ऐसे ही घर में रखी कई ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें यदि आप घर में रखती हैं तो ये नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकती हैं। 

vastu tips for not placing things at home
vastu tips for not placing things at home

हमारे आस-पास कुछ ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जिनसे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश घर के भीतर होता है। ऐसा माना जाता है कि यदि आपके पास रखी कोई भी चीज वास्तु नियमों का पालन न करे तो उसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं और आपकी प्रगति में बाधा बन सकती है।

ऐसा कहा जाता है कि यदि हम अपने घर में कोई भी ऐसी चीज रखते हैं जो वास्तु के अनुकूल न हो तो ये आपको कई तरह के नुकसान पहुंचा सकती हैं। घर में रखे ऐसे पौधे जो सूख गए हैं और जिनसे खुशबू की जगह बदबू आने लगी है, अव्यवस्थित ढंग से रखी हुई चीजें, नकारात्मक या पुरानी तस्वीरें, टूटा हुआ या अप्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक्स, पुरानी फटी हुई पुस्तकें और आपके आस-पास ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जो घर के लोगों के लिए शुभ नहीं मानी जाती हैं और इन्हें आपको तुरंत घर से हटाने की सलाह दी जाती है। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें ऐसी कुछ चीजों के बारे में जो वास्तु दोष का कारण बन सकती हैं।

टूटे हुए शीशे

broken glass is not good for home

अगर आपके घर में किसी भी तरह का शीशा टूट जाए तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए। अगर आपके घर के बेडरूम की ड्रेसिंग टेबल या किसी भी खिड़की, दरवाजे का शीशा या कांच टूट जाए तो उसे तुरंत बदल देने की सलाह दी जाती है।

दरअसल वास्तु के नियमों के अनुसार टूटे हुए शीशे आपके घर में वास्तु दोष का कारण बनते हैं और नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करते हैं। आपको कभी भी टूटे हुए शीशे में चेहरा नहीं देखना चाहिए ये आपकी प्रगति में बाधा बन सकती हैं।

पुराने कैलेंडर

अक्सर लोग घर में नया कैलेंडर लगाते हैं और पुराना कैलेंडर हटाना भूल जाते हैं। पुराना कैलेंडर आपके बीते हुए समय का प्रतीक होता है और यदि इसे हटाए बिना आप दूसरा कैलेंडर घर में लगाते हैं तो ये आपकी समृद्धि के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। यह आपके घर के लिए नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकता है और आपकी उन्नति में बाधा आ सकती है।

कैक्टस प्लांट

cactus plant is not good as per vastu

वैसे तो वास्तु में कंटीले किसी भी पौधे को घर में न लगाने की सलाह दी जाती है, लेकिन यदि आप कैक्टस का पौधा घर में लगाती हैं तो ये नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित करता है। चूंकि कैक्टस की पत्तियां नुकीली होती हैं, इसलिए ये खराब ऊर्जा का कारण बन सकती हैं।

वास्तु की मानें तो आपको ये पौधा तुरंत अपने घर से बाहर कर देना चाहिए और यदि ये पौधा लगा है तो इसे कभी भी मुख्य द्वार पर न लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें: क्या घर में कैक्टस का पौधा रखना शुभ है? जानें क्या कहता है वास्तु

बिस्तर के नीचे न रखें जूते-चप्पल

आपको कभी भी जूते-चप्पल बेड के नीचे नहीं रखने चाहिए। दरअसल आप जिन जूते-चप्पलों का इस्तेमाल घर से बाहर करती हैं उनमें नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और यदि आप इन्हें बिस्तर के नीचे रखती हैं तो ये आपकी नींद में बाधा बन सकते हैं और बुरी शक्तियों को न्योता दे सकते हैं। बिस्तर के नीचे चप्पलें रखने से वैवाहिक जीवन में भी तनाव हो सकते हैं।

पुराना फर्नीचर

old furniture should not be place at home

कभी भी आपको घर में टूटा-फूटा या पुराना फर्नीचर नहीं रखना चाहिए। इस तरह का फर्नीचर घर के सदस्यों के मस्तिष्क में बुरा प्रभाव डालता है और उनकी मानसिक स्थिति खराब होने लगती है जो तनाव का कारण बन सकता है।

टूटे हुए फर्नीचर (फर्नीचर से जुड़े वास्तु )को तुरंत रिपेयर करवाएं या इसे बदलकर उसके स्थान पर नया फर्नीचर लाएं। वास्तु ही नहीं बल्कि फेंगशुई में भी ऐसा फर्नीचर न रखने की सलाह दी जाती है।

खराब घड़ी

आपको अपने घर में भूलकर भी बंद या खराब घड़ी नहीं रखनी चाहिए। ये आपके लिए नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बन सकती है। इस तरह की घड़ी घर से तुरंत बाहर कर दें या फिर इसे ठीक कराएं। खराब घड़ी घर के लोगों के लिए तनाव का कारण बन सकती है। कभी भी आपको ऐसी घड़ी का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए जिसका शीशा टूटा हुआ हो।

यदि आप घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखना चाहती हैं और वास्तु दोषों से बचना चाहती हैं तो आपको यहां बताई चीजें तुरंत घर से दूर कर देनी चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: freepik.com

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP