5 Useful Driving Hacks| कार चलाना और उसे मेंटेन करना आसान तो होता है, लेकिन यह रेगुलर प्रोसेस होता है। जब भी कार पुरानी होने लगती है, तो धीरे-धीरे उसकी मेंटेनेंस की समस्या भी हो जाती है और इसके अंदर कुछ समस्याएं भी आने लगती हैं। पुरानी कार में बदबू आने की समस्या भी होती है। अगर आप कार रेगुलर ड्राइव करते हैं, तो उसमें कोई ना कोई चीज की जरूरत भी पड़ती रहती है। ऐसा कितनी बार हुआ है कि आपने कार चलानी शुरू की है और उसके अंदर आपको कोई गंदगी दिख गई, या फिर उसका दरवाजा आवाज करने लगा है?
ऐसी छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने के लिए अगर आप चाहें, तो कुछ घरेलू हैक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपके घर में मौजूद कुछ चीजें कार में रखना फायदेमंद साबित हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही हैक्स के बारे में।
हो सकता है कि आपको यह जानकर हैरानी हो, लेकिन कार में वैसलीन रखना भी कारगर साबित हो सकता है। दरअसल, यह कार की सफाई का एक तरीका है। आप स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड में थोड़ी सी वैसलीन लगाकर कपड़े से पोंछ सकते हैं। इससे कार की सफाई ज्यादा आसानी से हो जाएगी।
इससे कार की पॉलिश पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। हां, ध्यान रखें कि यह बहुत ज्यादा ना लगाएं। अगर आप इसे ज्यादा लगाएंगे, तो डैशबोर्ड और स्टीयरिंग पर डस्ट भी चिपकेगी और आपका हाथ भी फिसलेगा।
इसे जरूर पढ़ें- कार में हमेशा रखनी चाहिए साबुन की टिकिया, इन 5 कामों को बनाएगी आसान
मेरे जैसे कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कार का परफ्यूम पसंद नहीं होता। ऐसे समय में आप सेंटेड कैंडल वैक्स या एसेंशियल ऑयल की मदद से अपनी कार को महका सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
आप एक जार में थोड़ा सा कैंडल वैक्स ग्रेट करके डाल दें। इसके बाद आप उसमें कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल डाल दें। यह DIY कार परफ्यूम बहुत दिनों तक चल सकता है। जिस भी जार में उसे रखें, उसके ढक्कन में छेद कर दें। प्लास्टिक के बर्तन में इसे बिल्कुल ना रखें। इसके साथ ही, जब कार का तापमान बढ़ने पर वैक्स पिघले, तो एक-दो बूंद एसेंशियल ऑयल उसमें और डाल दें। ऑयल हमेशा वही चुनें, जिसकी खुशबू से आपको समस्या नहीं होती हो।
यह किसी और चीज के लिए नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए है जिन्हें कार में उल्टी आती है। दरअसल, कपूर और लौंग एक डिब्बे में रखकर उसकी खुशबू सूंघना कुछ लोगों को अच्छा लगता है। इससे जी मिचलाने की समस्या थोड़ी कम हो सकती है।
हालांकि, यह व्यक्ति पर भी निर्भर करता है कि उसे कार के सफर के दौरान क्या अच्छा लगता है। जो भी चीज आपकी मोशन सिकनेस को कम करती हो, उसे कार में जरूर रखें।
कार की सीट पर कुछ गिर गया है, या फिर कार में बदबू आने लगी है, तो बेकिंग सोडा बहुत ही कारगर साबित हो सकता है।
आपकी कार में अगर बहुत बदबू आ रही है, तो एक अखबार में बेकिंग सोडा में दो बूंद एसेंशियल ऑयल डालकर कार की बैक सीट पर रख दें। एक दिन बाद उसे हटा दें। आपकी कार में से बदबू चली जाएगी।
कार की सीट में कुछ लिक्विड गिर गया है, तो आप थोड़ा सा बेकिंग सोडा स्प्रिंकल कर लें। अगले दिन उसे ब्रश से साफ कर दें।
इसे जरूर पढ़ें- कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम
कार के अंदर साबुन की टिकिया रखने का भी फायदा है। आपको शायद इसके बारे में पता ना हो, लेकिन यह एक टिकिया आपकी कार के पांच काम निपटा सकती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।