Ice Cream Box Reuse Hacks: गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलने के कुछ देर बाद ही कुछ ठंडा खाने और पीने का मन करता है। साथ ही ऑफिस से घर जाते वक्त आइसक्रीम का डिब्बा लेते हुए जाते हैं ताकि फैमिली के साथ बैठकर ठंडी-ठंडी और टेस्टी आइसक्रीम का स्वाद ले सकें। अगर आपको आइसक्रीम पसंद है, तो यकीनन आपके घर में आइसक्रीम के खाली डिब्बे जमा हो गए होंगे। हर बार जब हम सभी नया डिब्बा खरीदती हैं, तो पुराने वाले बॉक्स कचरा का हिस्सा बन जाता है। एक समय ऐसा आता है जब डिब्बों का अलमारी में ढेर लग जाता है। अब ऐसे में इस सीजन आइसक्रीम के इतने डिब्बे इकट्ठा हो जाते हैं कि इन्हें फेंकने के अलावा कोई और इस्तेमाल समझ नहीं आता है। लेकिन आपको बता दें कि मजबूत दिखने वाले इन बॉक्स का इस्तेमाल घर के कई कामों को आसान बनाने में कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको इन डिब्बों के कुछ ऐसे यूनिक रियूज बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद बॉक्स को संभालकर रखना शुरू कर देंगी।
आइसक्रीम के डिब्बों को इस्तेमाल करने के यूनिक तरीके
रसोई घर हो, कमरा हो या बगीचा, हम सभी सामान रखने से लेकर पौधों को लगाने लिए बाजार से प्लास्टिक वाले डिब्बे, गमले खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप आइसक्रीम के डिब्बों के सही इस्तेमाल करें, तो आपको एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नीचे जानिए किन-किन कामों में इनबॉक्स का यूज किया जा सकता है-
सूखे अनाज को स्टोर करने के लिए
सूखे -पिसे मसाले और अचार को स्टोर करने के लिए अधिकतर लोग प्लास्टिक वाले डिब्बों का इस्तेमाल बाजार से लाकर करते हैं। बता दें कि इसके बजाय आप आइसक्रीम के डिब्बे का यूज कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले डिब्बों को अच्छे से धोकर उन्हें सुखा लें। अब इस पर अलग-अलग रंग से पेंट करें। अब आप चावल, दाल, आटा, चीनी, या पास्ता जैसी चीजें स्टोर कर सकती हैं।
घर को व्यवस्थित रखने के लिए
घर को साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित रखने के लिए चाहे जितने ही स्टोरेज बॉक्स ले आएं। लेकिन इसके बाद भी अलमारी या रैक में सामान बिखरा पड़ा रहता है। अब ऐसे में आइसक्रीम के डिब्बे आपके काम को सरल बना सकते हैं। इसके लिए इन्हें डिवाइडर के रुप में इस्तेमाल करें। आप इनमें अपनी चाबियां, कॉइन, पेंसिल, पेन, मार्कर, क्लिप और अन्य स्टेशनरी आइटम को बॉक्स में रख सकती हैं। इसके अलावा बटन, सुई, धागे के रोल, या अन्य सिलाई के सामान को एक जगह इकट्ठा करके इन बॉक्स में रख सकती हैं।
बागवानी और पौधे के लिए बनाएं प्लांटर
किचन गार्डन बनाने के लिए आप आइसक्रीम डिब्बे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए डिब्बे के ऊपर लगे पॉलीथीन को हटाकर इसे अच्छे से धुलकर साफ करें। इसके बाद कांटे वाले चम्मच से डिब्बे के नीचे वाले हिस्से पर छेद करें ताकि एक्स्ट्रा पानी आसानी से निकल सकें। अब इसमें मिट्टी भरकर छोटे प्लांट लगा सकती हैं।
कार में सामान रखने के लिए कर सकती हैं इस्तेमाल
खाली आइसक्रीम के डिब्बे में एक इमरजेंसी किट तैयार कर सकती हैं। इसके लिए डिब्बे के ढक्कन पर लगे पेपर को हटाकर रेड कलर से प्लस का साइन बनाकर कुछ बैंडेज, एंटीसेप्टिक वाइप्स, पेन किलर, छोटी कैंची, और कुछ सेफ्टी पिन्स रख सकती हैं। इसके साथ ही इस डिब्बे का इस्तेमाल छोटे-मोटे कचरे को रखने के लिए कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-DIY Hack: फटी हुई चटाई को फेंके नहीं, घर में काम आने वाली चीजों को ऐसे करें तैयार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों