1 रुपये की खाली माचिस की डिब्बी से तैयार कर सकती हैं कई सारे क्राफ्ट, फेंकने के बजाय ऐसे करें इस्तेमाल

DIY Ideas With Matchbox: क्या आपने कभी सोचा है कि एक रुपये की खाली माचिस की डिब्बी, जिसे हम आमतौर पर फेंक देते हैं, उससे कई सारे खूबसूरत और उपयोगी क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स बनाए जा सकते हैं? चलिए जानते हैं कैसे
easy empty matchbox craft ideas

Empty Matchbox Craft Ideas: आमतौर लोग अपने बच्चों को खेलने के लिए बाजार से छोटे-छोटे खिलौने खरीदकर लाते हैं। वहीं आज के समय लोग घर को सजाने के लिए छोटे-छोटे और क्यूट से डेकोरेशन आइटम्स लेकर आते हैं, जिसमें अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ता है। माचिस की तीली खत्म हो जाने पर अमूमन लोग खाली डिब्बे को फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप 1 रुपये की माचिस की डिब्बी से कई सारे क्राफ्ट्स बनाकर तैयार कर सकती हैं। बेकार समझी जाने वाली खाली डिब्बी आपके कई काम को आसान बनाने और घर की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करती हैं। इस लेख में आज हम आपको इस माचिस के खाली डिब्बे से कौन-कौन से क्राफ्ट बना सकती हैं, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

माचिस के खाली बॉक्स का रियूज

Matchbox Crafts

माचिस की डिब्बी से आप कई प्रकार के क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स बना सकते हैं जैसे मिनी फोटो फ्रेम, डेकोरेटिव बॉक्स, टॉय या मिनी गार्डन। रंग-बिरंगे कागज, रिबन और छोटे सजावटी सामानों से इसे सुंदर बना सकते हैं। इसके अलावा, छोटे गहनों को रखने के लिए इसे एक प्यारा सा बॉक्स बना सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे बनाए ये क्राफ्ट्स-

माचिस से कैसे बनाएं क्राफ्ट्स?

मिनी फोटो फ्रेम

simple craft ideas with matchbox

  • माचिस की डिब्बी (खाली)
  • रंगीन कागज या कपड़ा
  • गोंद या ग्लू स्टिक
  • छोटे स्केच पेन या रंग
  • छोटे आकार की फोटो
  • कैंची
  • सजावट के लिए स्टिकर, रिबन, या बटन (वैकल्पिक)

बनाने की तरीका

simple craft ideas with household items

  • सबसे पहले, माचिस की डिब्बी का ढक्कन और बॉक्स दोनों अलग-अलग कर लें।
  • डिब्बी का बाहरी हिस्सा हल्का सैंडपेपर से रगड़ सकते हैं, ताकि सफाई हो जाए और रंग अच्छे से चिपकें।
  • अब डिब्बी के बाहरी हिस्से को रंगीन कागज या कपड़े से कवर करें। इसके लिए आप कागज को डिब्बी के आकार में काटकर गोंद से चिपका सकते हैं।
  • आप चाहें तो कागज के ऊपर छोटे स्टिकर या डिज़ाइन भी लगा सकते हैं।
  • डिब्बी के ढक्कन को भी सजाएं। इसे छोटे रिबन, बटन या स्केच पेन से और खूबसूरत बना सकते हैं।
  • अब डिब्बी के आकार के हिसाब से अपनी पसंदीदा फोटो का एक छोटा सा टुकड़ा काट लें। यह आकार डिब्बी के ढक्कन के अंदर फिट होना चाहिए।
  • फोटो के पीछे गोंद लगाकर उसे डिब्बी के ढक्कन पर अच्छे से चिपका दें।

माचिस के खाली डिब्बे से बनाएं झालर

What can I do with an empty matchbox

  • सबसे पहले, माचिस की डिब्बियों को अच्छे से सजाए, उन्हें रंगीन कागज से लपेटें और उन पर छोटे स्टिकर लगाएं।
  • इसके बाद डिब्बियों के बीच धागा बांधे, जिससे एक श्रृंखला बने।
  • आप चाहें तो बीच-बीच में छोटे बटन या रिबन भी जोड़ सकते हैं।
  • यह झालर पार्टी, त्योहारों या घर की सजावट के लिए एक सुंदर विकल्प बन सकती है।

माचिस की खाली डिब्बी से बनाएं हैंगिंग ऑर्गेनाइजर

matchbox reuse ideas

  • माचिस की डिब्बी से हैंगिंग ऑर्गेनाइजर बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए माचिस की खाली डिब्बी (जितनी अधिक डिब्बियां चाहें),मजबूत धागा या रिबन, रंगीन कागज, गोंद या स्कॉच टेप, छोटे बटन, रिबन और कैंची लें। इसके बाद माचिस की डिब्बियों के ऊपर कवर वाले हिस्से को निकाल दें। इसके बाद सभी डिब्बों को एक दूसरे से चिपकाएं। फिर, हर डिब्बे के ऊपर और नीचे छोटे छेद करें।
  • अब इन डिब्बियों को एक धागे या रिबन से जोड़ें ताकि एक लंबी चेन बन सके। अब इस चेन को दीवार पर लटकाने के लिए ऊपर एक मजबूत धागा बांधें। आप चाहें तो डिब्बियों के बीच छोटे बटन या रिबन भी जोड़ सकते हैं।

माचिस की खाली डिब्बी से बनाएं डेकोरेट बॉक्स

What to make easy crafts

  • डेकोरेट बॉक्स बनाने के लिए सबसे पहले माचिस की डिब्बी को अच्छे से साफ कर लें और उसका ढक्कन निकाल लें।
  • इसके बाद डिब्बी और ढक्कन को रंगीन कागज या कपड़े से लपेटें और गोंद से चिपका दें।
  • आप चाहें तो पेंट या स्केच पेन से सजावट भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद डिब्बे के बाहरी हिस्से पर बटन, रिबन या स्टिकर लगाएं।
  • यदि चाहें तो डिब्बी के अंदर कुछ कपड़ा या फोम भी डाल सकते हैं, ताकि अंदर रखा सामान सेफ रहे।

इसे भी पढ़ें-बेकार व पुराने चाय के कप को गार्डन एरिया में इन तरीकों से करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP