Heart Touching Shayari: दिल को छू जाने वाली इन दो लाइन के जरिए जीत लेंगे अपनों का दिल, आप भी भेजें ये खूबसूरत मैसेज

Heart Touching Shayari In Hindi: अगर आप भी अपनों का दिन दो लाइन के माध्यम से जीत लेना चाहते हैं, तो हम आपके लिए दिल को छू जाने वाली शायरी लेकर आए हैं। 

 

two line heart touching shayari wishes messages quotes

Heart Touching Status In Hindi: कहते हैं कि अगर किसी से प्यार का इजहार करना हो या फिर टूटे दिल का दर्द बयां करना हो तो, मोहब्बत से बोली गई दो लाइन उस इंसान को जीवित कर देता है।

मोहब्बत भरे शायरी से अगर कोई अपने दिल की बात बयां करता है, तो सामने वाला भी पिघल जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपनों का दिन दो लाइन के माध्यम से जीत लेना चाहते हैं, तो हम आपके लिए दिल को छू जाने वाली शायरी लेकर आए हैं।

हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी (Heart Touching Shayari In Hindi)

1. चाह के भी मजबूर है हम,
कैसे बताए उन से दूर है हम !

Heart Touching Shayari

2. उसके लिए निलाम हो गई,
उसकी बोली लगी और मैं बीच बाजार
उसके नाम हो गई !

3. कोई इल्जाम रह गया हो तो वह भी लगा दो
पहले से हम बुरे थे ही, अब और बुरा बना दो !

हार्ट टचिंग कोट्स इन हिंदी (Heart Touching Quotes In Hindi)

Heart Touching Shayari In Hindi

4. तुम फिर मिलोगे पता नहीं सच कितना है,
ये सोच खूबसूरत कितनी है !

5. वादे का पता नहीं, लेकिन जब तक
जिंदगी रहेगी तब तक आपके साथ चलेंगे !

Heart Touching quotes In Hindi

6. हमें इश्क से फर्क पड़ता है
रंगों पर हम नहीं मरते !

7. घास के तिनके जो थे बेकार कूड़े में शुमार,
चंद चिड़ियों के हुनर से आशियाने हो गए !

हार्ट टचिंग मैसेज इन हिंदी (Heart Touching Messages In Hindi)

best Heart Touching messages In Hindi

8. हम उनके तलाश में यूं ही भटकते रहे
कभी हमें उनका घर न मिला
तो कभी वो हमें घर पर ना मिले !

9. दर्द की भी अपनी एक अदा है
वह भी केवल सहने वालों पर ही फिदा है !

Heart Touching status In Hindi

10. वो बिलकुल चांद की तरह निकली दूर भी हो गई
और गुरुर भी हो गया !

हार्ट टचिंग स्टेटस इन हिंदी (Heart Touching Status In Hindi)

11. इंसान की सोच यदि तंग हो जाती है
तो खूबसूरत जिंदगी भी जंग हो जाती है !

12. अगर कोई पूछेगा हमारी मोहब्बत की कहानी,
हम तो यही कहेंगे कि एक मुलाकात को तरस गए।

13. वो बदले तो हम भी कहां पुराने से रहे,
वो आने से रहे तो हम भी उन्हें बुलाने से रहे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP