Decor Tips for Bookshelf: बच्चों के बुक शेल्फ को आमतौर पर हम सजाते नहीं हैं, लेकिन अगर आप कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे तो बुक शेल्फ और खूबसूरत नजर आएगा। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने भी एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बुक शेल्फ को सजाने के कुछ टिप्स शेयर किए हैं। आइए देखते हैं वीडियो और जानते हैं कि कैसे आप बुक शेल्फ को खूबसूरत लुक दे सकते हैं।
बुक शेल्फ के बीच रखी किताबों में थोड़ा गेप रखें। गेप को खाली ना रखकर उसमें कोई ना कोई शोपीस रख दें जिससे वो जगह भरी हुई और अच्छी नजरआएगी। इस ट्रिक की मदद से बोरिंग बुक शेल्फ को यूनिक लुक मिल जाता है।
View this post on Instagram
बुक शेल्फ को खूबसूरत लुक देने के लिए आप छोटे-छोटे गमले भी लगा सकते हैं। अगर पौधों पर फूल भी लगे होंगे तो इससे आपके बुक शेल्फ को अच्छा लुक मिलेगा।
इसे भी पढ़ेंःघर में मौजूद इन चीजों में रखें बच्चों की कॉपी-किताब
बुक शेल्फ में हमेशा किताबों को ऐसे सजाएं ही सारी किताबें ठीक से लग जाएं और एक किताब को उठाने पर दूसरी किताब ना गिरे। अक्सर हम किताबों को कैसे भी रख देते हैं जिस वजह से किताबें खराब हो जाती हैं।
ट्विंकल खन्ना द्वारा दिए गए टिप्स के अलावा आप अपने हिसाब से बुक शेल्फ को क्रिएटिव बनाएं। घर में मौजूद किसी रंगीन कागज से कुछ बनाकर शेल्प के किसी हिस्से में लगा दें। आप चाहें तो डीआईवाई हैक्स की मदद से खुद शोपीस भी तैयार कर सकते हैं।
ना सिर्फ बुक शेल्फ बल्कि बुक शेल्फ के आसपास की जगह को भी अच्छे से सजाएं। इससे आपका बुक शेल्फ और खूबसूरत लगेगा।
इसे भी पढ़ेंःघर पर इन आसान तरीकों से तैयार करें बुकशेल्फ
यह विडियो भी देखें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।