herzindagi
Bhagyashree hair secret

मैंने प्यार किया की सुमन जैसे पाने हैं लंबे बाल? Bhagyashree ने सोशल मीडिया पर शेयर किया लॉन्ग ब्लैक हेयर का राज

हाल ही में भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वे बालों के लिए एक हेयर ग्रोथ ऑयल बना रही हैं। जानते हैं, पूरी विधि के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-09-11, 16:26 IST

मैंने प्यार कियाफिल्म की सुमन यानी भाग्यश्री आज भी अपनी एक्टिंग के कारण लोगों के दिलों में बसी हुई हैं। हालांकि, इन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया। शादी के बाद इनका पूरा ध्यान अपने परिवार की तरफ चला गया, लेकिन भाग्यश्री ने कभी भी खुद पर ध्यान देना नहीं छोड़ा। यह हमेशा अपनी फिटनेस और अपने सुंदरता को लेकर चर्चा में रहीं। अभी हाल ही में भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर एक हेयर से जुड़ा सीक्रेट शेयर किया। हालांकि, वह कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं। इन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि बालों को मजबूत बनने वालों के लिए ये क्या करती हैं। ऐसे में यदि आप भी भाग्यश्री जैसे बाल पाना चाहती हैं तो यह लेख आपके लिए है। जानते हैं कि भाग्यश्री के सुंदर और लंबे बालों का क्या राज है। पढ़ते हैं आगे... 

कैसे बनाएं घर पर हेयर ऑयल?

इसके लिए आपके पास दो चम्मच मेथी दाना, 10 से 12 पत्ते कड़ी पत्ता, गुड़हल के दो फूल, प्याज का रस और नारियल का तेल होना बेहद जरूरी है। अब आप सबसे पहले गुड़हल के फूलों को मेथी और करी पत्ते के साथ धोकर सुखा लें। वहीं, आप एक पैन में नारियल के तेल को मध्यम आंच पर गर्म करें और उसमें सूखे हुए कड़ी पत्ते, मेथी और गुड़हल के फूलों को डाल दें।

bhagyashree hair

अब इन्हें बहुत अच्छे से पकाएं। जब इनका कलर बदलकर ब्राउन हो जाए और फूल सूखने लग जाएं तो आप गैस को बंद कर दें और इस वक्त उसमें प्याज का रस मिलाएं। अब एक एक कांच की बोतल में कम से कम 6 से 7 घंटे के लिए धूप में रख दें। आपका तेल तैयार है। 

बालों में कैसे लगाएं ये चमत्कारी तेल?

इसे लगाने के लिए सबसे पहले आप तेल को हल्का सा गुनगुना करें। फिर जड़ों और बालों की लंबाई में अच्छे से मालिश करें। इसके बाद 1 घंटे तक इसे ऐसे ही लगा छोड़ दें। आप चाहें तो रातभर भी इसे लगा छोड़ सकती हैं। फिर अगले दिन माइल्ड शैंपू से इसे धो लें। ऐसा आप हफ्ते में दो से तीन बार करें। आपको फायदा होगा।

इसे भी पढ़ें - रात को बिस्‍तर पर जाने से पहले इन 2 अंगों पर लगाएं तेल और फिर देखें कमाल

इस तेल के फायदे

बता दें, इस तेल में मेथी दाना, कड़ी पत्ता, गुड़हल के फूल, प्याज का रस और नारियल के तेल का इस्तेमाल हुआ है। ऐसे में मेथी दाना न केवल बालों की ग्रोथ में मदद करता है बल्कि ड्राइनेस को भी दूर करता है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

कड़ी पत्ते के अंदर बीटा कैरोटीन पाया जाता है जो हेयर फॉल को रोकने में मददगार है। गुड़हल के फूल बनावट में सुधार करते हैं और बालों को मुलायम बनाते हैं। वहीं प्याज का रस जड़ों को मजबूत करता है। नारियल का तेल बालों में चमक बढ़ता है और नमी को बनाए रखना है।

इसे भी पढ़ें - एक्सपर्ट से जानें बालों में कंघी करने का सही तरीका, नहीं होगी हेयर फॉल की समस्या

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।