
जैसे ही सर्दियों का मौसम आता है वैसे ही हम अपने स्टाइलिश बूट्स और लेदर शूज अलमारी से बाहर निकाल लेते हैं, लेकिन अक्सर महीनों बंद होने के कारण इनमें धूल मिट्टी और नमी जमने लगती है, जिसके कारण यह बेजान लगने लगते हैं। कई बार घर में पॉलिश खत्म हो जाती है या हमारे पास बाजार जाने का समय ही नहीं होता। यदि आप भी इस परेशानी से जूझ रही हैं तो बता दें कि किचन और घर में ही कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं जो आपके पुराने और गंदे बूट्स में नई चमक ला सकती हैं। ऐसे में इन घरेलू नुस्खे के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि अपने पुराने और गंदे बूट्स को कैसे नया जैसा बनाएं। पढ़ते हैं आगे...
बता दें, केले का छिलका आपके लेदर के जूते को चमकदार बना सकता है। हालांकि, सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है पर यह सच है। केले में पोटेशियम पाया जाता है जो लेदर पॉलिश में भी इस्तेमाल होता है।

ऐसे में आप एक ताजा केले के छिलके का अंदरूनी हिस्सा अपने बूट्स पर धीरे-धीरे रगड़ें। ये प्राकृतिक चमक देता है। अंत में एक सूखे कपड़े से इन बूट्ल को पूछ लें। आपके बूट्स एकदम नए जैसे हो जाएंगे।
जैतून का तेल और नींबू ये दोनों भी बूट्स के लिए बेहद ही उपयोगी हैं। यदि आपके बूट्स लेदर के हैं तो यह उन्हें गहराई तक पोषण दे सकता है। आप एक कटोरी में कुछ बूंदें जैतून के तेल की मिलाएं अब उसमें दो से तीन बूंद नींबू के रस की मिला लें।
इसे भी पढ़ें - आज रात डिनर में इस आसान रेसिपी से बनाएं मखाना काजू करी, उंगलिया चाटता रह जाएगा आपका परिवार
अब एक सूती कपड़ा ले लें। इस मिश्रण को जूते पर अच्छे से लगाएं। बता दें, नींबू न केवल गंदगी को काटता है बल्कि तेल लेदर को सॉफ्ट भी बनाता है। ऐसे में 5 मिनट बाद आप साफ कपड़े से इसे साफ कर लें।

अगर आपके बूट्स काले हो गए हैं तो ऐसे में सफेद सिरका और टूथपेस्ट दोनों आपके बेहद का काम आ सकता है। आप बूट्स पर लगे दागों को हटाने के लिए सफेद सिरके में डूबा हुआ कपड़ा इस्तेमाल करें। वहीं, जूते के रबड़ वाले सोल को चमकाने के लिए पुराने टूथब्रश और थोड़ा सा सफेद टूथपेस्ट रगड़ें। सिरका जल्दी पानी और नमक के दागों को हटाता है, जबकि टूथपेस्ट सोल को वापस दूध जैसा सफेद बना देता है।
इसे भी पढ़ें - Cooking Tips: इन 5 मसालों से रेगुलर सब्जी भी बन जाएगी मजेदार, ट्राई करके देख लें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।