माना जाता है कि अगर किसी की पर्सनैलिटी को जानना है, तो उसके फुटवियर देखने चाहिए। इसलिए कहा जाता है कि हमेशा अच्छे फुटवियर पहनने चाहिए। जूते फॉर्मल लुक देते हैं। इसलिए ज्यादातर लोगों के पास जूतों का अच्छा कलेक्शन होता है।
लेदर शूज देखने में काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन अगर जूते की देखभाल सही तरीके से न की जाए, तो यह खराब हो जाते हैं। लेदर के जूतों पर दाग भी लग जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको लेदर के जूतों को साफ करने का आसान तरीके बताएंगे।
लेदर जूते पर लगे पानी के दाग को कैसे हटाएं?
क्या आपके लेदर के जूते पर हार्ड वाटर के दाग लग गए हैं? यह दाग बेहद जिद्दी होते हैं। इस दाग से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले जूते को अच्छे से साफ कर लें, ताकि इसमें जमी गंदगी और धूल हट जाए।
- हार्ड वाटर के दाग को हटाने के लिए ब्रश की मदद से जूते पर पानी की एक लेयर बनाएं।
- इस बात का ध्यान रखें की पानी के कारण जूता खराब हो सकता है। इसलिए ज्यादा पानी का इस्तेमाल न करें।
- अब एक सूखे कपड़े से जूते पर ब्लॉट करें।
- जूते के अंदर ड्राई पेपर रखें।
- आखिर में अपने जूते को हवादार जगह पर सूखने के लिए छोड़ दें।
- इस बात का ध्यान रखें कि जूते पर सीधी धूप न लगे। इसके कारण जूता खराब हो सकता है।
लेदर के जूते पर लगे तेल के दाग को हटाने का तरीका
कॉर्न स्टार्च का उपयोग खाने और क्लीनिंग दोनों में किया जा सकता है। अगर आपके लेदर शूज पर तेल का दाग लग गया है, तो इसे हटाने के लिए आपको कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल करना होगा। तेल का दाग हटाने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें-
- लेदर के जूते पर जहां तेल का दाग लगा है, वहां पर कॉर्नस्टार्च छिड़कें।
- उंगली की मदद से इसे दाग पर रगड़ लें।
- अब रात भर जूते को एक जगह पर रख दें।
- अगली सुबह गीले कपड़े से जूते को पोंछ लें।
- कॉर्न स्टार्च तेल के दाग को सोख लेगा, जिससे आपका जूता ग्रीसी नजर नहीं आएगा। (जूतों को साफ कैसे करें)
लेदर जूते पर लगे जिद्दी दाग को कैसे हटाएं?
व्हाइट विनेगर घर की सफाई में बेहद कम आता है। यह क्लीनिंग एजेंट है। इसके उपयोग से जिद्दी दाग हट जाते हैं। लेदर जूते पर पर लगे किसी भी जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- जूते पर लगे किसी भी प्रकार के जिद्दी दाग को हटाने के लिए एक कटोरी में थोड़ा-सा पानी और व्हाइट विनेगर डालें। (स्वेड शूज कैसे साफ करें)
- अब एक ब्रश की मदद से इसे दाग वाली जगह पर लगाएं।
- कुछ देर हल्के हाथों से रब करे।
- आखिर में हवा में सूखने के लिए छोड़ दें।
- सिरका के इस्तेमाल से आप पाएंगी कि लेदर का जूता नया जैसे दिखने लगा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों