किसी का बचपन से एयरहोस्टेस बनना था सपना, तो कोई पूरा नहीं कर पाई पापा से किया वादा...जानिए अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाली क्रू मेंबर्स कौन-कौन थीं?

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले लोगों में 12 क्रू मेंबर्स भी थे। क्रू मेंबर्स की डिटेल्स, तस्वीरें और उनके परिवारों के बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिन्हें देखकर, पढ़कर और सुनकर हर कोई शोक में है। आइए, यहां जानते हैं एयर इंडिया प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले क्रू मेंबर्स कौन-कौन थे।
Ahmedabad London flight crash

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 12 जून 2025 को क्रैश हो गई। क्रैश के समय प्लेन में यात्रियों और क्रू मेंबर्स को मिलाकर 242 लोग सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 242 लोगों में 241 की मौत की पुष्टि की गई है। इनमें से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पोर्टुगल और एक कनाडा का यात्री था।

प्लेन क्रैश में मरने वाले 241 लोगों में 10 क्रू मेंबर्स भी थे, जिसमें से कई महिलाएं थीं। क्रैश की खबर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर दिल और रूह कंपा देने वाली कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरों में क्रू मेंबर्स की तस्वीरें और वीडियो भी शामिल हैं, साथ ही उनके परिवारों के बयान भी सामने आ रहे हैं जिन्हें पढ़कर, सुनकर और देखकर हर कोई शोक में डूब गया है। आइए, यहां जानते हैं कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले क्रू मेंबर्स कौन-कौन थे।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले क्रू मेंबर्स कौन-कौन थे?

ट्रैवल इंफ्लुएंसर थी रोशनी सोंगारे

travel influencer roshni died

प्लेन क्रैश में 27 साल की रोशनी सोंगारे की भी जान चली गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, डोम्बिवली की रहने वालीं रोशनी के सपने बड़े थे और उन्होंने बचपन से एयर होस्टेस बनने का सपना देखा था। अपना यह सपना पूरा करने के लिए रोशनी ने खूब मेहनत की थी। इतना ही नहीं, रोशनी के परिवार ने भी बेटी को सपोर्ट किया और उसका सपना पूरा करने में अपना जी जान लगा दिया था। प्लेन हादसे में बेटी की जान जाने की खबर ने रोशनी के पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया प्लेन क्रैश के केबिन क्रू में शामिल थीं ट्रैवल इन्फ्लुएंसर रोशनी सोनघारे, छलका एक पिता का दर्द

मणिपुर की बेटियों की हुई मौत

अहमदाबाद से लंदन जा रहे प्लेन की क्रू मेंबर्स की टीम में मणिपुर की दो लड़कियां भी थीं। एक का नाम लामनुनथेम सिंगसन और दूसरी का नाम नगनथोई शर्मा कोंगब्राईलटपम था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लामनुनथेम सिंगसन मणिपुर के कुकी समुदाय से थीं और 21 साल की नगनथोई शर्मा कोंगब्राईलटपम मैतेई समुदाय से आती थीं।

कहा जा रहा है कि नगनथोई शर्मा ने फ्लाइट बोर्ड करने से 2 घंटे पहले अपनी बड़ी बहन को फोन किया था और बताया था कि 15 जून को वापस आने के बाद बात करेगी और वह उसका आखिरी कॉल था।

एक बेटी का पापा से किया वादा रह गया अधूरा

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाली क्रू मेंबर्स में मैथिली पाटिल का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैथिली की उम्र 24 साल थी और उन्होंने अपने पिता से हादसे की सुबह करीब 11.30 बजे बात की थी। साथ ही उसने अपने पिता से वादा किया था कि लंदन पहुंचकर वह वापस फोन करेगी। लेकिन, नियति कुछ और ही चाहती थी।

अपर्णा महादिक एनसीपी नेता के रिश्तेदार की मौत

Aparna Mahadik died in air plane crash

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता सुनील तटकरे की रिश्तेदार अपर्णा महादिक की भी अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मौत की खबर है। 42 साल की अपर्णा महादिक एयर इंडिया में सीनियर क्रू मेंबर थीं।

इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद में क्रैश होने वाले प्लेन का नाम कैसे हुआ था तय, जानिए ड्रीमलाइनर की कहानी

मनीषा थापा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले क्रू मेंबर्स में मनीषा थापा का नाम भी शामिल है। मनीषा थापा गोरखा समुदाय की थीं और बिहार में रहती थीं। मनीषा ने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया था और कम उम्र में ही एयर होस्टेस बन गई थीं।

हादसे में जान गंवाने वाले क्रू मेंबर्स में प्लेन के कैप्टन सुमित सभरवाल, विक्रांत मैसी के चचेरे भाई क्लाइव कुंदर, दीपक पाठक और इरफान शेख भी शामिल थे।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram and Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP