
नवरात्रि का पर्व देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिन भक्तों के पास माता के दर्शन के लिए मंदिर जाने का समय नहीं है, वह घर का ही माहौल बिल्कुल मंदिर जैसा बना देते हैं। सुबह उठते ही सबसे पहला काम माता के भजन बजाने का होता है।
पूरा घर माता के भजन से झूम उठता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ माता के गानों की लिस्ट लेकर आए हैं। इन फिल्मी भजन को सुनने के बाद आपका पूरा दिन आनंद में बीतेगा।

नवरात्रि स्पेशल गाना 'मैं बालक तू माता शेरावालिए' गाना आपके पूरे दिन को खास बना देगा। साल 2020 में यह गाना रिलीज हुआ था, जिसे आज भी लोगों से प्यार मिल रहा है। गाने को 19 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। (इंस्टाग्राम रील के लिए फेमस गाने)
इस गाने को इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े लेखकों में से एक मनोज मुंतशिर द्वारा लिखा गया है, साथ ही गाने को म्यूजिक मनन भारद्वाज ने दिया है।
इसे भी पढ़ें- Navratri Songs: इस नवरात्रि गरबा का मजा करना है दोगुना तो अपनी प्ले लिस्ट में शामिल करें ये बॉलीवुड सॉन्ग

साल 1979 में यह गाना रिलीज हुआ था। सुहाग फिल्म में अमिताभ और रेखा लीड रोल में नजर आए थे। यह गाना आपको थिरकने के लिए मजबूर कर देगा, इसमें माता की महिमा का वर्णन किया गया है।
इस गाने के संगीत लाजवाब है, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने संगीत दिया और मोहम्मद रफी और आशा भोंसले की आवाज में इस गाने को गाया है। इस गाने को यू ट्यूब पर अब तक 11 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: Navratri Songs: नवरात्रि में इन बॉलीवुड गानों पर बनाएं इंस्टा रील्स, खूब मिलेगी तारीफ

साल 1983 में आई फिल्म अवतार का यह गाना आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है। गाने में राजेश खन्ना और शबाना आज़मी लीड रोल में नजर आए थे।
गाने को आवाज रजनी शर्मा गायक, महेंद्र कपूर, आशा भोंसले और नरेंद्र चंचल ने दी है। गाने को यू ट्यूब पर 15 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। (रील्स के लिए इन टिप्स को जरूर करें फॉलो)
इस गाने को मशहूर सिंगर नरेंद्र चंचल Narendra Chanchal द्वारा गया है। 1993 में यह गाना रिलीज किया गया था। इस भजन को आपने हर मंदिर में बजते हुए सुना ही होगा। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इस गाने को यू ट्यूब पर अब तक 124 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।