herzindagi
bollywood songs for insta reels for navratri

Navratri Songs: नवरात्रि में इन बॉलीवुड गानों पर बनाएं इंस्टा रील्स, खूब मिलेगी तारीफ

Songs For Insta Reels: त्यौहारों पर अक्सर हम फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते हैं। तो चलिए जानते हैं नवरात्रि के लिए किन गानों पर बना सकते हैं हम रील्स।
Editorial
Updated:- 2023-10-12, 14:10 IST

Best Navratri Songs Bollywood: त्यौहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है और नवरात्रि के 9 शुभ दिन आने वाले हैं। इन दिनों में हम व्रत रखते हैं और देवी मां की पूजा करते हैं, लेकिन तैयार होकर फोटोज और वीडियोज को शूट भी करते हैं। 

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और इन्स्टा रील्स बनाना हम और आप काफी पसंद करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं नवरात्रि के मौके पर इन्स्टा रील्स बनाने के लिए बॉलीवुड के बेस्ट गाने ताकि इस फेस्टिव सीजन आप भी कर सकें अपने लुक को फ्लॉन्ट।

1. ढोलिडा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by anumusicinsta (@anumusicinsta)

आलिया भट्ट के करियर की हिट फिल्मों में से इस गाने को लिया गया है। वहीं यह गाना फिक्म गंगुबाई काठियावाड़ी का है और इस फिल्म को संजय लीला भंसाली के जरिये बनाया गया है। यह फिल्म 2022 में रिलीज़ हुई थी। इस गाने में आप जबरदस्त गरबा करते हुए डांस रील बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  इंस्टाग्राम पर बनाती हैं रील्स, तो इन टिप्स और ट्रिक्स को जरूर करें फॉलो

2. नगाड़ा संग ढोल बाजे 

nagada sang dhol baaje

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के इस गाने को सालों बाद भी काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि यह गाना फिल्म रामलीला- गोलियों की रास लीला से लिया गया है और इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने बनाया है। अगर आप एनर्जी से भरी हुई ग्रुप डांस रील बनाने का सोच रहे हैं तो यह गाना आपके लिए बेस्ट रहेगा। 

3. ढोली तारो ढोल बाजे 

dholi taaro dhol baaje

साल 1999 में आई सलमान खान और ऐश्वर्या राइ बच्चन के साथ अजय देवगन की इस फिल्म को सालों बाद भी खूब पसंद किया गया है। बता दें कि इस फिल्म के गाने ढोली तारो ढोल बाजे को आज भी कई बड़े-बड़े डांस ग्रुप्स फ्यूज़न टच डालकर रीक्रिएट करते हैं और इन पर कई तरह के वीडियोज भी बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर इस साल ये गाने हुए हैं फेमस, क्या आपने भी बनाई है इन पर रील?

4. चोगाड़ा तारा 

chogada tara

यह साल 2018 में आई फिल्म लवयात्री का गाना है। बता दें कि यह गाना फिल्म से ज्यादा हिट हुआ था। यह फिल्म 2006 की एक तेलुगु मूवी का रीमेक है। इस गाने में चोगाड़ा तारा का मतलब होता है स्टाइलिश पगड़ी को कहा गया है और इसी के आधार पर इस गुजराती लिरिक्स के साथ इस गाने को लिखा गया है।

 

अगर आपको नवरात्रि के मौके पर इन्स्टा रील्स बनाने के लिए बॉलीवुड के ये गाने पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।