herzindagi
How to wash shoes in the washing machine

वॉशिंग मशीन में धोती हैं जूते तो साथ में डालें ये एक चीज, नहीं होंगे खराब

अधिकतर लोगों की आदत होती है कि उन्हें अपने जूते हमेशा वॉशिंग मशीन में धोने होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे जूते खराब हो सकते हैं। ऐसा ना हो उसके लिए आपको कुछ टिप्स बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-02-09, 13:35 IST

आप ऊपर से नीचे तक सजी-धजी मौजूद हों, लेकिन आपके जूते खराब हों, तो कैसा लगेगा? व्हाइट स्नीकर्स लगभग हर ड्रेस के साथ अच्छे लग जाते हैं और ये कंफर्टेबल भी होते हैं, लेकिन अगर इन स्नीकर्स में कोई दाग लग जाए, तो वो आपके पूरे लुक को खराब कर देता है। अब जूतों को धोने के लिए कई लोग वॉशिंग मशीन का सहारा लेते हैं, लेकिन इससे उनके जूते खराब भी हो जाते हैं। अब अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो क्यों ना हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बात करें जिनकी मदद से जूते मशीन में साफ भी हो जाएं और महंगे जूतों में डैमेज भी कम हो। 

एथलेटिक जूते, स्नीकर्स, स्लिप ऑन्स या फिर रोजाना पहनने वाले फ्लोटर्स कुछ भी हो उन्हें मशीन में धोने के लिए आपको उनकी ड्यूरेबिलिटी तो देखनी ही होगी। जूते मशीन में धोने का सबसे पहला नियम तो यही होता है कि या तो आप उनकी लेस को निकाल दें या फिर आप उन्हें अच्छे से बांध दें। बाकी कौन से टिप्स हो सकते हैं चलिए बताते हैं। 

जूतों के साथ मशीन में डालें पुराना टॉवल

हो सकता है कि आपको ये टिप थोड़ी अजीब लगे, लेकिन यह बहुत काम की साबित हो सकती है। दरअसल, टॉवल डालने से जूते एक दूसरे से रगड़ेंगे कम और डैमेज भी उनमें कम ही होगा। कई बार जूतों की लेस भी आपस में उलझ जाती है और ऐसे समय में भी टॉवल मदद करेगा। सिर्फ एक टॉवल डालने से जूतों के अंदर की गंदगी और मशीन में मौजूद लिंट दोनों ही टॉवल में चिपक जाएगी जिससे जूते ज्यादा साफ दिखेंगे। एथलेटिक शूज के साथ तो यह बहुत जरूरी है कि आप एक टॉवल भी मशीन वॉश में डालें। 

shoes for washing machine

इसे जरूर पढ़ें- इन आसान तरीकों से करें अपने जूतों को साफ 

जूतों को धोने के लिए मीडियम रिंस साइकल अपनाएं

अगर आपको जूतों को धोने की जरूरत महसूस हो रही है, तो आप वॉशिंग मशीन की मीडियम रिंस साइकल में ही उन्हें धोएं। हैवी रिंस साइकल में जूते खराब होने का डर होता है और लो रिंस साइकल में वह अच्छे से साफ नहीं होते। साथ ही, आप ध्यान रखें कि जूते हमेशा ठंडे पानी से धुलें। जूतों को गुनगुने पानी से धोने का कोई सेंस नहीं होगा और आपके जूते और ज्यादा खराब होंगे। 

यह विडियो भी देखें

जूतों को लॉन्ड्री बैग में धोएं

अगर आपके जूते बहुत महंगे हैं और आप नहीं चाहतीं कि ये जूते खराब हो जाएं, तो आप उन्हें लॉन्ड्री बैग के अंदर बंद करके ही धोएं। इससे ना सिर्फ जूते ठीक से साफ होंगे, बल्कि वह मशीन के अंदर कहीं टकराएंगे नहीं और दूसरे जूतों की वजह से गंदे भी नहीं होंगे। इसलिए आपको उन्हें ठीक से पैक करने की जरूरत है। 

shoes in laundry bags

सीधे मशीन में डालने से पहले एक बार पानी से धो लें

ऐसा उन जूतों के साथ करें जो बहुत ज्यादा गंदे दिख रहे हैं। उन्हें सीधे मशीन में डालने से आपको परेशानी हो सकती है। दरअसल, उनके अंदर की मिट्टी मशीन में जाकर फंस सकती है जिससे मशीन डैमेज होने का खतरा रहता है। ऐसे में अगर आप मशीन में डालने से पहले ही उन्हें थोड़ा सा पानी और साबुन से धो लेंगी, तो उनके दाग भी चले जाएंगे और मशीन को दिक्कत भी नहीं होगी।  

इसे जरूर पढ़ें- सफेद जूतों को साफ करने के लिए इन तीन चीजों का करें इस्तेमाल 

ये जरूर ध्यान रखें कि कौन से जूते वॉशिंग मशीन में जा सकते हैं? 

आपको एक बात जिसका ख्याल रखने की जरूरत है वह यह कि हर तरीके के शूज वॉशिंग मशीन में नहीं धोए जा सकते। आप कैनवास शूज के साथ ऐसा नहीं कर सकतीं कि उन्हें हर हफ्ते मशीन में धो रही हों। इससे उनका टेक्सचर खराब होगा। लेदर, हील्स, बूट्स आदि को भूलकर भी वॉशिंग मशीन में ना डालें। इससे वह पहनने लायक नहीं रहेंगे। फॉर्मल शूज को भी मशीन से दूर ही रखें।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।      

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।