herzindagi
Best plants for balcony gardens

बालकनी में बनाया है छोटा सा गार्डन तो इन टिप्स की मदद से करें उसे आर्गेनाइज

आजकल लोग बालकनी एरिया में ही छोटा सा गार्डन बना लेते हैं। हालांकि, स्पेस को मैनेज करने के लिए इन्हें सही तरह से आर्गेनाइज करना जरूरी है। इसके लिए आप कुछ असान टिप्स अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-15, 09:00 IST

हम सभी अपने घर में प्लांट्स को जगह देना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि घर में उतनी जगह भी हो। आजकल शहरी क्षेत्रों में घर छोटे होते हैं और इसलिए अक्सर लोगों को स्पेस की प्रॉब्लम होती है। इस समस्या से निपटने के लिए अक्सर लोग बालकनी एरिया में ही छोटा सा गार्डन बना लेते हैं। यहां पर पौधों को उनकी जरूरत के अनुसार रोशनी आदि भी आसानी से मिल जाती है। साथ ही साथ, आप भी इस जगह पर कुछ पल सुकून के बिता सकते हैं।

हालांकि, घर के किसी भी अन्य हिस्से की तरह बालकनी गार्डन को भी आर्गेनाइज करना उतना ही जरूरी होता है। इससे आप अपनी बालकनी के हर हिस्से को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाती हैं। अब सवाल यह उठता है कि बालकनी गार्डन को स्मार्टली तरीके से किस तरह आर्गेनाइज कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं-

लेआउट करें प्लान

Small balcony garden tips

अगर आप आर्गेनाइज्ड तरीके से बालकनी गार्डन रखना चाहती हैं तो इसकी प्लानिंग आपको शुरुआत से ही करनी होगी। मसलन, आप पहले लेआउट को प्लान करें। इसके लिए अपनी बालकनी को मापें। साथ ही तय करें कि आपको पौधों के लिए कितनी जगह चाहिए और बैठने या अन्य एक्टिविटीज के लिए कितनी जगह की जरूरत होगी। इसके अलावा, ध्यान दें कि किन क्षेत्रों में सीधी धूप आती है और कौन से छायादार हैं। हर्ब्स जैसे धूप पसंद करने वाले पौधों को धूप वाली जगहों पर और फ़र्न जैसे छाया पसंद करने वाले पौधों को कोनों में रखें।

सही कंटेनर का करें चयन

बालकनी एरिया में गार्डन तैयार करते समय कंटेनर का साइज बहुत मायने रखता है। मसलन, जगह बचाने के लिए आप वर्टिकल प्लांटर का इस्तेमाल करें। आप फ्लोर स्पेस बचाने के लिए वॉल प्लांटर्स, रेलिंग प्लांटर्स या टियर स्टैंड का इस्तेमाल करें। वहीं बालकनी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मिक्स एंड मैच जैसे टेराकोटा पॉट्स, सिरेमिक वाले और फंकी रीसाइकिल किए गए कंटेनर को एक साथ रखें।

मल्टीपर्पस फ़र्नीचर का करें इस्तेमाल

How to organize balcony plants

बालकनी गार्डन तैयार करने के बाद वहां पर स्पेस की काफी कमी हो जाती है। ऐसे में उसे आर्गेनाइज करने का एक बेहतर तरीका है कि आप मल्टीपर्पस फर्नीचर का इस्तेमाल करें। मसलन, फ़ोल्डेबल कुर्सियां और एक छोटी सी टेबल का आप अपने बगीचे में रख सकती हैं। इसी तरह स्टोरेज स्पेस वाली बेंच पर गार्डिंनंग टूल्स रखे जा सकते हैं और यह एक सीट की तरह भी काम आ सकती है।

पौधों की ज़रूरतों के हिसाब से बनाएं ग्रुप

बालकनी गार्डन को आर्गेनाइज तरीके से रखने के लिए आप पौधों को उनके पानी, धूप और मिट्टी की ज़रूरतों के हिसाब से ग्रुप में रखें। इस तरह से उनकी देखभाल करना आसान होता है। आप चाहें तो एक थीम कॉर्नर भी बना सकती हैं। इसके लिए आप हर्ब कॉर्नर जैसे तुलसी, पुदीना, धनिया, फूल कॉर्नर जैसे गेंदा, हिबिस्कस या यहां तक कि सब्ज़ियों का एक छोटा कॉर्नर भी बना सकती हैं।

आर्गेनाइज तरीके से रखें प्लांट्स

Balcony gardening for beginners

अपने बालकनी गार्डन को बेहतर तरीके से रखने के लिए आप उनके साइज व टाइप के आधार पर आर्गेनाइज तरीके से रखें। मसलन, आप लंबे पौधों को पीछे और छोटे पौधों को सामने रखें। इसी तरह, भारी गमलों के लिए रोलिंग ट्रे या मूवेबल स्टैंड का उपयोग करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।