इमली से हार्ड वॉटर के दाग हटाने का देसी तरीका जानिए

अगर आपके बाथरूम के नल से लेकर टाइल्स पर जिद्दी हार्ड वॉटर के दाग लगे हैं तो ऐसे में आप इमली की मदद से उसकी सफाई कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।  
image

हार्ड वॉटर के दागों को साफ करना इतना भी आसान नहीं होता। अक्सर हम सभी के घरों के नल, टाइल्स और बाल्टियों पर ये निशान नजर आते हैं। इन्हें आप कितनी बार भी साफ कर लो, लेकिन फिर भी वो हटने का नाम ही नहीं लेते। अमूमन इन्हें साफ करने के लिए लोग हार्ड केमिकल वाले क्लीनर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, लेकिन ये क्लीनर ना केवल महंगे होते हैं, बल्कि इनसे आपको हाथों में जलन या इरिटेशन होने की संभावना भी रहती है। साथ ही साथ, कई बार तो वे ठीक से काम भी नहीं करते, जिससे काफी निराशा होती है।

ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप इन हार्ड वॉटर के दागों को साफ करने के लिए किसी नेचुरल तरीके को ही अपनाएं। जरा सोचिए, अगर यह तरीका आपको अपनी किचन में ही मिल जाए तो। जी हां, इमली एक ऐसा इंग्रीडिएंट है, जिसे हम अपने खाने में कई बार इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यही इमली हार्ड वॉटर के दाग हटाने में भी बहुत अधिक मददगार है। आप इसका पेस्ट बनाकर आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि हार्ड वॉटर स्टेन हटाने के लिए इमली का इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है-

हार्ड वॉटर के दाग हटाने में इमली क्यों कारगर है

Tamrind

इमली को हार्ड वॉटर के दाग हटाने के लिए बेहतरीन नेचुरल उपाय के रूप में देखा जाता है। दरअसल, इमली नींबू या सिरके की तरह थोड़ी एसिडिक होती है, लेकिन इसका टेक्सचर थिक होता है, जिसकी वजह से इमली का पेस्ट सतहों पर बेहतर तरीके से चिपकता है। यह दागों के साथ ज़्यादा समय तक संपर्क में रहती है, जिससे उसे साफ करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

आपको क्या-क्या चाहिए

  • इमली (वाली जो हम किचन में इस्तेमाल करते हैं, रेडीमेड पेस्ट नहीं)
  • एक कटोरी गुनगुना पानी
  • स्क्रबर या कपड़ा
  • दस्ताने

इमली का पेस्ट कैसे बनाएं-

Tamrind use to remove stain

  • सबसे पहले थोड़ा सा सूखा इमली लें और उसे 15-20 मिनट तक गुनगुने पानी में भिगो दें। इससे वो नरम हो जाएगी।
  • जब इमली अच्छी तरह नरम हो जाए, तो उसे उंगलियों की मदद से अच्छे से मसलें।
  • इससे एक गाढ़ा सा पेस्ट बन जाएगा। अगर इसमें बीज या रेशे हों तो छान लें, अन्यथा यह क्लीनिंग के दौरान सरफेस पर स्क्रैच ला सकता है।
  • अगर आप इस पेस्ट को और भी ज़्यादा असरदार बनाना चाहते हों, तो उसमें एक चुटकी बेकिंग सोडा या नमक मिला सकते हैं।

हार्ड वॉटर के दाग कैसे साफ करें

  • हार्ड वॉटर के दाग साफ करने के लिए इमली का पेस्ट सीधा उस जगह पर लगाएं जहां हार्ड वॉटर के निशान हैं।
  • इसे अच्छी तरह लगाएं, ताकि इमली के पेस्ट की एक कोटिंग हो जाएं।
  • अब इसे 10-15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। इमली में नैचुरल एसिड होता है जो जमाव को ढीला करता है।
  • अब एक स्क्रबर या थोड़ा खुरदरे कपड़े से अच्छे से रगड़ें। आपको दाग साफ़ होते दिखेंगे।
  • अब इसे साफ़ पानी से धो दें।
  • बस हार्ड वॉटर के दाग आसानी से साफ हो गए हैं।
  • इस तरीके को अपनाकर आप बाथरूम के नल और फिटिंग्स से लेकर टाइल्स, बाल्टी और मग आदि की सफाई बेहद आसानी से कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP