अपने परिवार से नौकरी और पढ़ाई की वजह से दूर रह रहे लोग, शहरों में अकेले कमरा लेकर रहते हैं। पीजी में उन्हें खाना अच्छा नहीं लगता, इसलिए कमरा लेकर रहना उन्हें सस्ता और सही भी लगता है। लेकिन इसमें उन्हें सभी काम अकेले करने पड़ते हैं। छोटे या बड़े फ्लैट में रहना सुविधाजनक तो होता है, लेकिन घर की सफाई एक बड़ी चुनौती बन जाती है। ऐसे लोग सफाई का आसान तरीका खोजते हैं, जिससे वह कम समय में अपने कमरे की सफाई भी कर लें और थकान भी न हो। ऐसे लोगों के लिए हमारे पास कुछ आसान टिप्स हैं। अगर आप इन्हें फॉलो करते हैं, तो आपका घर हर दिन चकाचक लगेगा।
मिनटों में कैसे करें घर की सफाई
- अकेले रहने वाले लोगों को फायदा होता है कि वह एक छोटा सा कमरा लेकर रहते हैं। ऐसे में उन्हें सफाई में ज्यादा समय नहीं लगेगा, लेकिन फिर भी उन्हें सफाई में आलस आता है।
- इसके लिए आपको सबसे पहले ध्यान रखना है कि आप अपने चप्पल या जूते घर में झाड़कर लाएं, इससे मिट्टी घर में नहीं आएगी और घर जल्दी गंदा नहीं होगा। कमरे में आप नंगे पांव घूमें या घर के लिए अलग चप्पल रखें।
- रोज अगर आप पोछ नहीं लगा सकते हैं, तो झाड़ू हर दिन लगाएं, इससे घर साफ रहेगा और किसी-किसी दिन नहीं भी सफाई होगी, तो भी चलेगा।
- ऑफिस जाते समय खिड़की-दरवाजे बंद रखें। ऐसे में धूल-मिट्टी घर में जमा नहीं होगी।
- पोछा मारने के लिए आप वाइपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वाइपर पर कपड़ा लपेटकर कमरे में पोछा लगाएंगे, तो 5 मिनट से भी कम समय में सफाई हो जाएगी।
- इस प्रक्रिया को करने के लिए आपको घर में झाड़ू लगाने की भी जरूरत नहीं होगी।
- अगर कमरे में सामान नीचे नहीं रखते हैं और बैड ऊंचा है, तो आप बेड के चारों पैरों के नीचे पत्थर रख दें। इसके बाद पूरे घर में पानी डालकर साफ करें। पानी डालने के बाद आप सीधा वाइपर लगाएं। इससे घर चमक जाएगा।
- अगर आपके घर में छोटे-छोटे सामान यहां-वहां फैले रहते हैं, जिससे घर बिखरा लगता है, तो आप सभी चीजों को एक पॉलीथीन में भर दें। इससे घर खाली और साफ दिखेगा।
- पोछा लगाने का अच्छा तरीका यह भी है कि आप बड़े कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यह एक बार में ही ज्यादा स्पेस की सफाई कर देगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों