सर्दियां आने से पहले ऐसे करें अपने बूट्स और स्नीकर्स को साफ

बूट्स ऐसे फुटवियर की कैटेगरी में आते हैं, जो सर्दी के मौसम में बहुत अच्छे लगते हैं। सर्दियां शुरू हो जाएं, इससे पहले आप अपने विंटर बूट्स और स्नीकर्स को निकालकर साफ कर लीजिए। 

ways to clean winter boots

गर्मियों में जिस तरह से फ्लिप फ्लॉप, सैंडल्स, हील्स और कैनवस शूज पहने जाते हैं, ठीक वैसे ही सर्दियों में स्नीकर्स और बूट्स का बड़ा क्रेज होता है। अब मौसम शुरू होने से पहले आप भी अपने जूते निकाल लीजिए और उनकी सफाई में लग जाइए। जूतों की देखभाल और साफ-सफाई की बात जब आती है, तो लोगों को लगता है कि उन्हें कपड़े से साफ करके रख देना काफी है। आपको बता दें कि आपके जूतों को भी प्रॉपर केयर की बहुत जरूरत होती है। आपके जूते का मटेरियल भी खराब हो सकता है यदि उनकी सही तरह से देखभाल न की जाए।

अपने जूतों की सफाई और कंडीशनिंग करने से उन्हें शेप बनाए रखने और लंबे समय तक टिकने में मदद मिलेगी। बूट्स और स्नीकर्स में पड़ने वाले दागों को यदि ठीक से और समय पर साफ न किया जाए, तो जूते जल्दी खराब हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप बूट्स और स्नीकर्स को समय से पहले कैसे साफ कर सकते हैं।

जूतों को पहले करें साफ

clean your shoes

विंटर बूट्स की सफाई के कई तरीके हैं, लेकिन घर में जूतों को साफ करने के लिए आप किचन में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अलग-अलग मटेरियल को साफ करने के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स हो सकते हैं, जिनसे जूतों के दाग तुरंत साफ हो जाएं। वहीं, ऐसे कुछ मटेरियल हैं जैसे रबड़ के शूज या रेक्सीन के स्नीकर्स को साफ करने के लिए आप 50-50 पानी और सिरका का मिश्रण बनाकर जूतों को साफ कर सकते हैं। मगर पहले अपने जूतों में लगे केयर लेबल को जरूर पढ़ लें।

इसे भी पढ़ें:जूतों को साफ करते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान

लेदर के बूट्स को इस तरह से करें साफ

लेदर या नकली लेदर का खास ख्याल रखना चाहिए। अगर आप इन्हें गंदा ही स्टोर करके रखेंगी, तो मटेरियल जल्दी खराब हो सकता है। इसकी कोमल बनावट समय के साथ प्रभावित हो सकती है। इन्हें साफ करने के लिए ये तरीका आजमाएं-

  • सबसे पहले जूते के फीते को अलग कर दें।
  • ध्यान रखें कि जूतों को गीला नहीं करना है। लेदर पानी से खराब हो सकता है (पुराने लेदर बैग को इस तरह करें साफ)।
  • इसके बाद जूतों को किसी कपड़े से साफ कर लें। एक नम कपड़ा लें और उसमें बहुत थोड़ा-सा सोप लगाकर गंदगी को साफ करें।
  • इसके बाद साफ कपड़े से जूते को एक बार फिर से साफ करें। अपने जूते को 5-7 मिनट एयर ड्राई होने दें।
  • इसके बाद आप इन्हें न्यूजपेपर में लपेटकर अलमारी में रख लें।

सुएड शूज की सफाई करने का तरीका-

how to clean suede shoes

  • इस तरह के जूते को आप स्ट्रॉन्ग ब्रिसल वाले ब्रश से नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको सॉफ्ट कपड़े की आवश्यकता होती है।
  • एक सुएड ब्रश से पहले अपने जूतों को हल्का-हल्का साफ कर लें। अगर जूते में कहीं ऐसे दाग होंगे, जो निकल सकते हैं तो वे ब्रश के स्ट्रोक से निकल जाएंगे।
  • इसके बाद एक छोटी कटोरी में 1 बड़ा चम्मच सिरका और 2 बड़े चम्मच पानी मिलाएं। इसमें कपड़ा डुबोकर जूतों को साफ कर लें।
  • इसके बाद दूसरे गीले कपड़े से जूतों को पोंछकर एयर ड्राई कर लें। अपने जूते 5-10 मिनट के लिए धूप में रखें।
  • उसमें से बदबू भी दूर हो जाएगी और आपके जूतों में लगे दाग भी साफ हो जाएंगे।

इस तरह से साफ करें स्नीकर्स

how to clean sneakers

  • स्नीकर्स को साफ करना बहुत आसान है। अगर स्नीकर्स कपड़े से बने हैं, तो उन्हें धोया जा सकता है। वहीं, रेक्सीन आदि के मटेरियल को ब्रश और कपड़े से साफ किया जा सकता है।
  • इसके लिए सबसे पहले से जूतों के फीते निकालकर अलग कर लें और ब्रश से गंदगी निकाल लें।
  • आप फीतों को वॉशिंग मशीन में धो सकते हैं।
  • इसके बाद, एक बड़ी बाल्टी में 2 बड़े चम्मच कपड़े धोने का डिटर्जेंट और गर्म पानी मिलाएं। इसमें अपनी स्नीकर्स को डालकर 20 मिनट रहने दें।
  • एक सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से स्नीकर्स को स्क्रब करें और फिर उसे पानी से धो लें।
  • आप इन जूतों को वॉशिंग मशीन में भी धो सकते हैं और फिर ड्रायर में एक बार चलाकर एयर ड्राई होने दें।

इस तरह से आप सर्दियों में अपने विंटर बूट्स और स्नीकर्स को तैयार कर सकते हैं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP