
Trolley Bag Care Tips: ट्रैवल पर अगर आप ट्रॉली बैग लेकर जाते हैं, तो अक्सर यह धूल, मिट्टी, पानी और खरोंचों की वजह से गंदा हो जाता है। परेशानी की बात तो यह है कि सफर के दौरान इसे साफ रखना एक बड़ी चुनौती होती है। खासकर अगर सफर लंबा हो, तो बैग जल्दी गंदा हो सकता है, जिसे घर आकर साफ करना भी काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आपको भी ट्रैवल के बाद, ट्रॉली बैग की सफाई में घंटों मेहनत करनी पड़ती है, तो आप कुछ आसान टिप्स अपनाकर अपने ट्रॉली बैग को पहले ही दुरुस्त कर सकते हैं। इससे ट्रॉली बैग साफ और नए जैसा भी बना रहेगा। आपको घर लौटने के बाद इसे धोने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
आपके लिए सबसे आसान और असरदार तरीका है कि आप अपने ट्रॉली बैग पर एक कवर या प्लास्टिक शीट चढ़ा लें। इससे बैग पर धूल-मिट्टी, दाग-धब्बे और स्क्रैच नहीं पड़ेंगे। इसके लिए आप वॉटरप्रूफ बैग कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बाजार में अलग-अलग साइज में मिलते हैं। अगर बैग कवर नहीं है, तो ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक शीट से भी बैग को कवर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ एक चुटकी नमक आपके Trolley Bag पर जमे मैल की कर सकता है छुट्टी, जानें कैसे?

ट्रॉली बैग का सबसे ज्यादा गंदा होने वाला हिस्सा नीचे के पहिए और निचला हिस्सा होता है। जब हम इसे सड़क, स्टेशन या एयरपोर्ट पर घसीटते हैं, तो इसमें धूल-मिट्टी और गंदगी लग जाती है। बैग के निचले हिस्से को वॉटरप्रूफ स्प्रे से कोट करें। अगर स्प्रे नहीं है, तो टेप या ट्रांसपेरेंट फिल्म लगाकर इस हिस्से को कवर कर सकते हैं। सफर के बाद सिर्फ टेप हटाकर फेंक दें। ऐसा करने से बैग साफ रहेगा।
इसे भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर नहीं होगा आपका ट्रॉली बैग मिसप्लेस, जाने से पहले कर लें ये 3 काम

ट्रैवल के दौरान ट्रॉली बैग का हैंडल और जिप सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले हिस्से होते हैं, जिन पर गंदगी जल्दी जम जाती है। अगर जिप में धूल भर जाए, तो वह खराब भी हो सकती है। ऐसे में, सफर से पहले जिप पर मोम या वैसलीन की हल्की परत लगा सकते हैं। इससे उसमें गंदगी नहीं जमेगी। इसके अलावा, हैंडल पर क्लॉथ टेप या प्लास्टिक कवर लगाएं, ताकि हाथों की गंदगी और पसीना उस पर न लगे। इन चीजों को सफर के बाद घर आकर आसानी से हटाया जा सकता है और आपको बैग धोने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें- ट्रॉली बैग का हैंडल हो गया है जाम तो इन टिप्स को करें फॉलो
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
