आज के समय में दूसरे विकसित शहर में कहने को सभी सुविधाएं कदम बढ़ाते हैं। लेकिन यहां पर खुली जगह और शुद्ध हवा मिलना मुश्किल होता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग अपनी बालकनी और छत पर प्लांट लगाना चाहते हैं। लेकिन वह कम जगह देखकर पीछे हट जाते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि बागवानी करने के लिए एक बड़े जगह की जरूरत पड़ेगी। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप कुछ बातों और कुछ जुगाड़ लगाकर कम जगह में भी पेड़-पौधे लगा सकती हैं। खासकर यह ख्याल उन लोगों के दिमाग में आता है, जो किराए के छोटे से मकान, फ्लैट या अपार्टमेंट में रहते हैं। मन में कई बार ऐसे प्लांट लगाने का ख्याल आता है। लेकिन कम जगह, घंटों की देखभाल और गंदगी को लेकर रुक जाते हैं।
अगर आप भी अपने घर में स्वच्छ और ताजी हवा पाने के लिए कुछ पौधे लगाना चाहती हैं, तो बता दें कि आप अपनी छोटी बालकनी, खिड़की के किनारे या छोटे से कॉरिडोर में छोटे सब्जियों के पौधे लगा सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको ऐसे सब्जियों के पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं।
बैंगन का पौधा
अगर आपकी बालकनी के किनारे पर इतनी जगह है कि आप एक चौड़ा गमला यहां पर रख सकती हैं, तो बैंगन का पौधा बेस्ट है। छोटा और हल्का होने के कारण इस पौधों को न केवल लगाने बल्कि उसे निकालने में भी आसानी होती है। इस पौधे को आप 12बाई12 के गमले में ग्रो करके ढेर सारे फल पा सकती हैं। उगाने के लिए आप बाजार से लाए गए बैंगन से बीज निकालकर इसे उगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Vertical Garden Under 200 Rs: केवल 200 रुपये में छत पर तैयार करें विंटर वर्टिकल गार्डन, यहां जानें बनाने का तरीका
चेरी टमाटर
वे लोग जो केमिकल वाली सब्जियां, टमाटर खाने से बचते हैं। वे अपने फ्लैट, अपार्टमेंट या घर के बालकनी में इस पौधे को ग्रो कर सकती हैं। इसके लिए गमले को उस जगह पर रखें, जहां पर 6 से घंटे की धूप आती है। इसे ग्रो करने के लिए एक छोटे गमले में मिट्टी और खाद को मिक्स करके इसमें पानी की छिड़काव करके चेरी टमाटर के बीज डालें।
मिर्च का पौधा
वे लोग, जिनके पास कम जगह या छोटी बालकनी है। वह मिर्च का पौधा लगा सकती हैं। मिर्च के पौधे को कम धूप और कम देखभाल में अच्छे से ग्रो कर सकते हैं। घर में मौजूद लाल मिर्च के बीजों को निकालकर पानी में आधे एक घंटे के लिए डुबोकर रखें। अब इन बीजों को पानी से निकालकर तैयार की गई मिट्टी में डालकर इसके ऊपर पानी का छिड़काव करें। मिट्टी में नमी बरकरार रहे। इस बात का खास ध्यान रखें।
पुदीना और धनिया का पौधा
ऊपर बताए गए पौधों को अलावा आप अपनी बालकनी में पुदीना और धनिया का पौधा लगा सकती हैं। इसके लिए आप बाजार से लाए गए पुदीना से एक डंठल निकालकर मिट्टी में लगाएं। इसके बाद स्प्रे बोतल की मदद से मिट्टी को गीला करें। रोजाना पानी का छिड़काव करें। इसके अलावा आप किचन में रखे बीजों की मदद से बालकनी में धनिया के पौधे ग्रो कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-इस देसी जुगाड़ से कम जगह में आप भी उगा सकती हैं सैकड़ों प्याज, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों