Gardening Tips: बैंगन से भर जाएगा गमले में लगा पौधा, बस डालें फ्री की यह 1 चीज

Best fertilizer for brinjal plant: यदि आपको भी घर में किचन गार्डन रखने का शौक है और उसमें बैंगन का पौधा लगा हुआ है, तो आज हम आपको उसके लिए उपयोगी खाद बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आपके बैंगन के पौधे में ढेरों बैंगन और फूल आने लगेंगे।
Homemade Fertilizer

How to cultivate eggplant: आजकल के समय में हर कई बागवानी का शौक रखता है। हरे-भरे पेड़-पौधों से घर बेहद खूबसूरत लगता है। यह प्लांट्स आपके घर को शुद्ध रखने के साथ सुंदरता में चार-चांद लगा देते हैं। ऐसे में हर किसी को अपने घर में गार्डन जरूर बनाना चाहिए। उसमें आप अपनी पसंद के फूल, फल और सब्जियां उगा सकती हैं। ऐसे में आपको बाहर जाकर सब्जी और फल लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप खुद अपने ही घर के गार्डन में ऑर्गेनिक फार्मिंग करके इन्हें उगा सकती हैं। यदि आपको भी गार्डनिंग का शौक है, तो यह आर्टिकल आपके बेहद काम आएगा।

अगर आपके घर में किचन गार्डन है और आपने उसमें बैंगन का पौधा लगाया हुआ है, लेकिन उसमें फूल और बैंगन नहीं आ रहे हैं। ऐसे में यदि आप अपने गमले में लगे बैंगन के पौधे में ढेरों फूल और सब्जी देखना चाहती हैं, तो आपको उसके लिए बेस्ट खाद (Fertilizer) का पता होना बेहद जरूरी है। अच्छी खाद डालने पर ही पौधा ग्रो करता है और उसमें खूब सारे फल-सब्जी और फूल लगते हैं। आज हम आपको इस लेख में बैंगन के पौधे के लिए एक लिक्विड होममेड फर्टिलाइजर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसको आप बैंगन के पौधे में डाल देंगे तो उसमें टोकरी भर-भरकर बैंगन आने लगेंगे। इस खाद को आप फ्री में तैयार कर सकती हैं।

बैंगन के पौधे के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर

best fertilizer for brinjal plant

आवश्यक सामग्री

पहला तरीका

  • इसके लिए आपको एक प्लास्टिक के डिब्बे में अंडे के छिलके धोकर डाल देने हैं।
  • अब आप इसमें प्याज के छिलके भी इकठ्ठा करके डाल दें।
  • आखिर में आप इसमें केले के छिलकों को भी डालें।

best homemade fertilizer

  • अब इस डिब्बे में करीब एक लीटर पानी भर दें।
  • इस पानी को आपको करीब 4-5 दिन रखना है।
  • इसके बाद आप इस पानी को छान लें आपकी लिक्विड खाद बनकर तैयार है।
  • इस खाद को अब आप हर एक दिन बाद बैंगन के पौधे में एक हफ्ते तक डालें।

दूसरा तरीका

  • एक बर्तन में आपको अंडे के छिलके धोकर लेने हैं।

egg shells

  • अब इसमें आप प्याज और केले के छिलके भी डाल दें।
  • इन सभी चीजों को करीब एक हफ्ते के लिए तेज धूप में सुखा लें।
  • अब आपको इन सभी चीजों को पीसकर खाद बनानी है।
  • इस खाद में अब आप गोबर की खाद मिलाएं।
  • इसको आप बैंगन के पौधे में मिट्टी की हल्की गुड़ाई करके डालें।
  • कुछ ही दिनों में बैंगन का पौधा सब्जी और फूल से भर जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP