
स्ट्रेस और भागदौड़ वाली लाइफ में हरे-भरे पौधे दिल और दिमाग को खूब सुकून देते हैं। सुकून देने के साथ हरे-भरे और फूलों से लदे पौधे घर की शान बढ़ाने में भी मदद करते हैं। यही वजह है कि बीते कुछ सालों में घर की बालकनी और छत पर लोगों ने सुंदर-सुंदर पौधे लगाने शुरू कर दिए हैं। अगर आप भी घर की शान में चार-चांद लगाने के बारे में सोच रही हैं, तो पीकॉक प्लांट बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
पीकॉक प्लांट को कैलाथिया मकोयाना भी कहा जाता है। यह एक खूबसूरत हाउस प्लांट है, जिसकी चौड़ी पत्तियों का पैटर्न मोर पंख के जैसा लगता है। पीकॉक प्लांट की पत्तियों पर खूबसूरत रंग और डिजाइन होता है, जो घर के लिविंग रूम से लेकर बालकनी और छत की रौनक बढ़ा सकता है। इस खूबसूरत प्लांट की खास बात यह है कि इसे लगाना बहुत ही आसान है। आइए, यहां जानते हैं कि किस तरह से पीकॉक प्लांट लगाया जा सकता है और इसकी केयर कैसे की जा सकती है।

पीकॉक प्लांट को नर्सरी से लाकर भी आप बालकनी या छत पर लगा सकती हैं। लेकिन, अगर आप यह खूबसूरत पौधा अपने सामने उगते और बढ़ते देखना चाहती हैं, तो यहां स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जान सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: नींबू के पौधे पर नहीं लग रहे हैं फल? बस 5 रुपये की इस ट्रिक के बाद पड़ोसियों में बांटने की आ जाएगी नौबत
पीकॉक प्लांट को बीज से भी लगाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले नर्सरी या बाजार से पौधे के अच्छी क्वालिटी वाले बीज ले आएं। अब बीज ट्रे या छोटे गमले में लगाएं। पॉटिंग को हल्का गीला कर लें और उसमें हर बीज को एक तिहाई इंच की दूरी लगाएं। ध्यान रखें कि पौधे के बीज ज्यादा गहराई पर न लगाएं।
बीज लगाने के बाद सीडिंग ट्रे या गमलों को प्लास्टिक कवर या ट्रांसपेरेंट बीज ट्रे से ढक दें। ढकने के बाद पौधे को ऐसी जगह रखें, जहां कम से कम 5 से 6 घंटे की धूप आती हो।
ध्यान रखें कि पीकॉक प्लांट के बीज में बहुत ज्यादा मात्रा में पानी डालें। केवल उतना ही पानी डालें, जिससे मिट्टी गीली रहे। जब पौधे लगभग 1 या डेढ़ इंच के हो जाएं, तो उन्हें बड़े गमले में लगा लें।

पीकॉक प्लांट, एक हाउस प्लांट है। इसे ज्यादा पानी और धूप की जरूरत नहीं होती है। पीकॉक प्लांट का ध्यान रखने के लिए यहां बताए टिप्स की मदद ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: अगर गेंदे की जड़ में डालेंगे सरसों, पालक और पानी का यह घोल, तो मोटे-मोटे फूलों से लद सकता है पौधा
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।