
Dhanu Dainik Rashifal, 25 December 2025: शुक्ल पंचमी और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में मंगल का प्रवेश धनु राशि की महिलाओं के लिए आज विचारों में बदलाव और व्यवहार में सादगी लाने का संकेत दे रहा है। कोई पुराना मुद्दा जिसे बार-बार सोच रही थीं, आज खुद-ब-खुद छोटा लगने लगेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि का आज का राशिफल?
धनु राशि की महिलाएं आज रिश्तों से जुड़ी किसी बात को अंत तक खींचने से बचें। शुक्ल पंचमी का असर बताता है कि कोई छोटी बात अब बड़ी बहस में न बदले। मंगल के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश रिश्तों को उनके स्वभाव के साथ स्वीकारने की सलाह दे रहा है। अगर किसी से दूरी बनी हुई है, तो आज उससे जुड़े निर्णय खुद मन में साफ हो सकते हैं। अकेले चल रही महिलाएं किसी पुराने परिचित के व्यवहार में बदलाव देख सकती हैं।
उपाय: चुपचाप दो पुराने फोटो किसी डिब्बे में रखकर बंद अलमारी में रखें।
धनु राशि की महिलाएं आज काम के बीच किसी पुराने ढांचे को तोड़ने का मन बना सकती हैं। शुक्ल पंचमी यह संकेत दे रही है कि अब तक जो चीज़ स्थिर थी, उसे हिलाने की ज़रूरत है। मंगल का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश यह दिखा रहा है कि आपके पास जो कौशल है, उसे नया रूप देकर आप नया काम शुरू कर सकती हैं। टीम वर्क में कम बोलकर ज़्यादा करके दिखाना आज आपके पक्ष में होगा। इंटरव्यू या मीटिंग में अपने काम से बात करें।
उपाय: कोई पुराना टूटा सामान आज घर से बाहर करें।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

धनु राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर छोटी जीत को भी नज़रअंदाज़ न करें। शुक्ल पंचमी बताती है कि कोई पुराना बकाया आज अप्रत्याशित रूप से मिल सकता है। मंगल के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश किसी नये सौदे या स्कीम की तरफ़ आकर्षण ला सकता है, पर तुरंत फैसला न लें। घर के किसी सदस्य की सलाह आज आपके लिए काम की होगी। कोई छोटी सेविंग प्लान शुरू करना आज से ही बेहतर रहेगा। ध्यान सिर्फ दिखावे पर नहीं, टिकाऊ लाभ पर होना चाहिए।
उपाय: शाम को चावल में कपूर मिलाकर घर की दक्षिण दिशा में रखें।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि का साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक लव राशिफल
धनु राशि की महिलाएं आज अगर मन भारी महसूस कर रही हैं, तो उसका हल दवाइयों में नहीं, माफ़ी में छिपा हो सकता है। शुक्ल पंचमी और मंगल के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश ये संकेत दे रहे हैं कि आज किसी ऐसे व्यक्ति को मन से माफ़ कर देना, जिसे आप अंदर ही अंदर पकड़े बैठी थीं, आपके भीतर की कड़वाहट को कम कर सकता है। इससे न सिर्फ मन हल्का होगा, बल्कि शरीर की थकावट भी घटेगी। कोशिश करें कि ये माफ़ी ज़ोर से न सही, मन में सच्ची हो।
उपाय: जिसे माफ़ कर रही हों, उसके नाम के आगे दीपक जलाकर मौन बैठें।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।