आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में से एक हैं। उनके फैन्स उनकी एक झलक के दीवाने होते हैं। आलिया और रणबीर के बारे में वैसे तो पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं, लेकिन जब से सोशल मीडिया पर रणबीर ने आलिया के साथ तस्वीरें शेयर करना शुरू किया है तब से ही उनकी शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। जिस तरह से ऋषि कपूर के न रहने पर आलिया ने कपूर परिवार का साथ दिया वो साबित करता है कि आलिया अब रणबीर के परिवार के काफी करीब आ चुकी हैं। रणबीर कपूर के बर्थडे के अवसर पर चलिए इन दोनों की कुछ खास तस्वीरों के साथ हम आपको बताने जा रहे हैं इनकी लव स्टोरी से जुड़ीं कुछ अहम बातें।
आलिया ने 2013 में 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में कहा था कि उन्हें रणबीर पर तब से क्रश है जब से वो 11 साल की थीं। उन्होंने रणबीर को फिल्म 'ब्लैक' के सेट पर देखा था जहां वो संजय लीला भंसाली के साथ बतौर असिस्टेंड डायरेक्टर काम कर रहे थे।
आलिया और रणबीर की प्रेम कहानी 2018 में फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से शुरू हुई थी। फरवरी 2018 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों सबसे पहले एक कपल की तरह सोनम कपूर की शादी में आए थे। मई 2018 में हुई इस शादी में आलिया ने लाइम ग्रीन रंग का लहंगा पहना था। रणबीर भी बंदगला कुर्ता और पैजामा पहने काफी स्मार्ट लग रहे थे। इसी दौरान रणबीर और आलिया को लेकर खबरें तेज़ हो गई थीं।
रणबीर कपूर ने सोनम कपूर की शादी के कुछ समय बाद ही दिए एक इंटरव्यू में ये बात स्वीकार की, कि वो और आलिया डेट कर रहे हैं।
आलिया भट्ट इसके बाद सितंबर 2018 में ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क भी गई थीं। उस समय ऋषि कपूर वहां अपना इलाज करवा रहे थे।
2019 के फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में आलिया और रणबीर ने ये मान लिया कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। आलिया को जब अवॉर्ड मिल रहा था तो अपनी एक्सेप्टेंस स्पीच में उन्होंने रणबीर को आई लव यू कहा था।
कई बार आलिया और रणबीर की शादी को लेकर खबरें आई हैं। अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन 2020 की शुरुआत में ये कहा गया था कि ये दोनों दिसंबर 2020 में शादी कर लेंगे।
आलिया और रणबीर ने साथ में अफ्रीका में छुट्टियां भी मनाई हैं। वो कीनिया के मसाई मारा नेशनल रिजर्व में घूमने गए थे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।
2020 न्यू इयर पर आलिया-रणबीर और अयान मुखर्जी ने साथ में छुट्टियां मनाई थीं। आलिया ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में भी पोस्ट की थी।
आलिया और रणबीर की शादी को लेकर अभी भी कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन इन दोनों की तरफ से कोई घोषणा नहीं हुई है। लॉकडाउन के वक्त भी आलिया और रणबीर एक साथ ही रह रहे थे। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
बहरहाल, ये क्यूट कपल जल्द ही अगर शादी के बंधन में बंधता है तो उनके फैन्स को काफी खुशी होगी। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।