जया बच्‍चन ने जब अमिताभ बच्‍चन के सामने ही रेखा को मार दिया था 'थप्‍पड़', जानें वजह

आखिर क्‍या थी वजह जो जया बच्‍चन ने रेखा को अमिताभ के आगे ही मार दिया था थप्‍पड़। पढ़े पूरा आर्टिकल। 

amitabh bachchan affairs

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में जया बच्‍चन और रेखा के बीच अलगाव को लेकर बहुत सारी बातें हुई हैं। मगर, खुद जया और रेखा ने कभी इस विषय में कुछ नहीं कहा। रेखा और जया के बीच असल झगड़ा सफलता या फिल्‍म को लेकर नहीं रहा। दोनों में अमिताभ बच्‍चन को लेकर अलगाव की स्थिति पैदा हुई। महानायक अमिताभ बच्‍चन की वाइफ होने के नाते जया बच्‍चन ने हमेशा चाहा कि वह अपने पति को उन महिलाओं से दूर रखें जिनके साथ उनके अफेयर की बातें चल रही हैं। खासतौर पर जया बच्‍चन नहीं चाहती थीं कि अमिताभ और रेखा साथ काम करें। एक बार तो तंग आकर जया ने भरे सेट में रेखा को थप्‍पड़ तक मार दिया था।

दरअसल, रेखा और अमिताभ के अफेयर की बात किसी से नहीं छुपी है। मगर, जब दोनों के प्‍यार के चर्चे जगजाहिर हो गए तो एक स्‍टार की वाइफ होने के नाते जया जितना सयंम बरत सकती थीं उन्‍होंने बरता मगर, एक वक्‍त ऐसा भी आया जब जया ने अमिताभ को रेखा से दूर करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।

इसे जरूर पढ़ें: Throwback:जब मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्‍चन, जया बच्‍चन ने बताई पूरी कहानी

jaya bachchan affairs

किस्‍सा तब का है जब प्रोड्यूसर टीटो टोनी रेखा और अमिताभ को लेकर फिल्‍म 'राम बलराम' बनाने जा रहे थे। जब जया को इस बारे में पता चला तो वह टीटो टोनी के पास पहुंच गईं। जया और टीटो के पहले से ही बहुत अच्‍छे संबंध थे। जया ने टीटो से रिक्‍वेस्‍ट की कि वह रेखा की जगह फिल्‍म में जीनत अमान को कास्‍ट करें। टीटो ने जया की बात मान ली और रेखा को फिल्‍म से बाहर निकाल दिया।Rare Pics: देखें अमिताभ बच्‍चन और रेखा की कुछ बेहद पुरानी, अनदेखी तस्‍वीरें

यह बात जब रेखा को पता चली तो वह समझ गईं कि उनसे कुछ बातें छुपाई जा रही हैं। रेखा ने फिल्‍म के डायरेक्‍टर विजय आनंद से बात की। विजय ने रेखा की इस बात पर उनसे यही कहा कि उन्‍हें टीटो को कनविंस करना होगा। तब रेखा ने टीटो को एक ऐसा ऑफर दिया जिसे कोई भी फिल्‍म प्रोड्यूसर ठुकरा नहीं सकता। रेखा ने टीटो को फिल्‍म में बिना पैसे लिए काम करने का ऑफर दिया। टीटो रेखा की बात मान गए।जब अमिताभ की गैरहाजरी में जया बच्चन ने रेखा को बुलाया था घर पर, कह दी थी ये बात

इसे जरूर पढ़ें: जब जया बच्‍चन ने अमिताभ बच्‍चन को कहा था Unromantic,रेखा की ओर किया था इशारा

jaya bachchan slapped rekha in front of amitabh bachchan

रेखा और अमिताभ के साथ इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू हुई। यह बात जब जया को पता चली कि रेखा ने टीटो का क्‍या ऑफर दिया है तो उनसे बरदाश्‍त नहीं हुआ। जया एक दिन बिना अमिताभ को बताए कि वह सेट पर आ रही हैं अचानाक ही आ धमकीं।5 मोमेंट्स जब जया बच्‍चन ने प्रूफ कर दिया कि वह ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के लिए हैं बेस्‍ट Mother-In-Law

वहां जया ने रेखा और अमिताभ को एक साथ प्राइवेट में बात करते देखा। यह देख कर जया वहां पहुंची और भरे सेट में उन्‍होंने रेखा को गाल पर थप्‍पड़ जड़ दिया। अमिताभ यह सब देखते रह गए और उनके पास उस वक्‍त सेट छोड़ कर घर जाने के अलावा और कोई भी चारा नहीं बचा।पर्दे पर रेखा-अमिताभ का लव सीन देख रो पड़ीं थी जया बच्चन, इंटरव्यू में रेखा ने कही थी ये बात

देखा जाए तो रेखा और जया के बीच के रिश्‍ते हमेशा ही चर्चा का विषय रहे हैं मगर, पब्लिक प्‍लेस में दोनों ही एक दूसरे ऐसे मिलती हैं जैसे दोनों ही एक दूसरे को बहुत पसंद करती हों।

Image Credit:pinterest
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP