घर के तमाम खर्चों में से कुछ रुपये बचाने के लिए लोग सालों से गुल्लक का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। फिर चाहे छोटे बच्चे हो या बड़े, आपने भी कभी ना कभी गुल्लक का इस्तेमाल जरूर किया होगा। एक समय था जब आपको गुल्लक बहुत सस्ते में मिल जाती थी लेकिन समय के साथ इसके इतने रुप आ गए हैं कि कीमत लगभग दोगुनी हो गई है।
ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी चीजें जिन्हें आप गुल्लक की तरह यूज कर सकते हैं।
प्लास्टिक की बोतल से बनाएं गुल्लक
प्लास्टिक की बोतल से गुल्लक बनाना सबसे आसान तरीकों में से एक है। अब बस बोतल को अच्छे से बंद करके उसके ऊपर टेप लगानी है। अब कलर पेपर या पेंटिंग कलर की मदद से बोतल का रूप बदल दें। आप चाहें तो बोतल के ढक्कन में या किसी और हिस्से में गर्म चाकू की मदद से होल भी कर सकते हैं। आपकी गुल्लक तैयार हो जाएगी।
इसे भी पढ़ेंः दूध का खाली पैकेट है बड़े काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल
पुराने डिब्बों को करें यूज
रसोई में रखे पुराने डिब्बों को भी आप गुल्लक की तरह यूज कर सकते हैं। अक्सर डिब्बे टूट जाते हैं या किसी बहुत पुराने हो जाते हैं तो हम उन्हें इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं। पुराने डिब्बों को अच्छे साफ करके और नया लुक देकर आप उसमें भी पैसे सेव कर सकते हैं।
कागज से भी बनाई जा सकती है गुल्लक
इन दोनों चीजों के अलावा आप कागज को भी तीन तरफ से बंद करते गुल्लक की तरह यूज कर सकते हैं। कई बार कागज पतले होने की वजह से फटने लग जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आप कार्डबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः पुराने दीये को किया जा सकता है कई तरीकों से इस्तेमाल, जानें कैसे
कुछ और हैक्स
गुल्लक बनाने के बाद उसमें होल करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप जरूरत से ज्यादा बड़ा होल ना करें। ऐसा करने से पैसे होल से बाहर गिरने लग जाते हैं। इसके साथ-साथ गुल्लक को टेप और गोंद की मदद से अच्छे से बंद करें। ताकी कोई ढक्कन खोल कर पैसे ना निकाल पाएं।
तो ये थी कुछ चीजें जिन्हें आप गुल्लक की तरह यूज कर सकते हैं। अगर आप इसके अलावा ऐसे ही और हैक्स जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram