Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    घर में मौजूद इन चीजों को करें गुल्लक की तरह इस्तेमाल

    आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें आप गुल्लक की तरह यूज कर सकते हैं। चलिए जानने के लिए पढ़ते हैं पूरा आर्टि्कल।   
    author-profile
    Updated at - 2023-02-13,10:43 IST
    Next
    Article
    things we can use instead of piggy bank

    घर के तमाम खर्चों में से कुछ रुपये बचाने के लिए लोग सालों से गुल्लक का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। फिर चाहे छोटे बच्चे हो या बड़े, आपने भी कभी ना कभी गुल्लक का इस्तेमाल जरूर किया होगा। एक समय था जब आपको गुल्लक बहुत सस्ते में मिल जाती थी लेकिन समय के साथ इसके इतने रुप आ गए हैं कि कीमत लगभग दोगुनी हो गई है।

    ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी चीजें जिन्हें आप गुल्लक की तरह यूज कर सकते हैं। 

    प्लास्टिक की बोतल से बनाएं गुल्लक 

    how to make piggy bank at home

    प्लास्टिक की बोतल से गुल्लक बनाना सबसे आसान तरीकों में से एक है। अब बस बोतल को अच्छे से बंद करके उसके ऊपर टेप लगानी है। अब कलर पेपर या पेंटिंग कलर की मदद से बोतल का रूप बदल दें। आप चाहें तो बोतल के ढक्कन में या किसी और हिस्से में गर्म चाकू की मदद से होल भी कर सकते हैं। आपकी गुल्लक तैयार हो जाएगी। 

    इसे भी पढ़ेंः दूध का खाली पैकेट है बड़े काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल

    पुराने डिब्बों को करें यूज 

    how to make piggy bank with old box

    रसोई में रखे पुराने डिब्बों को भी आप गुल्लक की तरह यूज कर सकते हैं। अक्सर डिब्बे टूट जाते हैं या किसी बहुत पुराने हो जाते हैं तो हम उन्हें इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं। पुराने डिब्बों को अच्छे साफ करके और नया लुक देकर आप उसमें भी पैसे सेव कर सकते हैं। 

    कागज से भी बनाई जा सकती है गुल्लक 

    make piggy bank

    इन दोनों चीजों के अलावा आप कागज को भी तीन तरफ से बंद करते गुल्लक की तरह यूज कर सकते हैं। कई बार कागज पतले होने की वजह से फटने लग जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आप कार्डबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    इसे भी पढ़ेंः पुराने दीये को किया जा सकता है कई तरीकों से इस्तेमाल, जानें कैसे

    कुछ और हैक्स 

    गुल्लक बनाने के बाद उसमें होल करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप जरूरत से ज्यादा बड़ा होल ना करें। ऐसा करने से पैसे होल से बाहर गिरने लग जाते हैं। इसके साथ-साथ गुल्लक को टेप और गोंद की मदद से अच्छे से बंद करें। ताकी कोई ढक्कन खोल कर पैसे ना निकाल पाएं। 

    तो ये थी कुछ चीजें जिन्हें आप गुल्लक की तरह यूज कर सकते हैं। अगर आप इसके अलावा ऐसे ही और हैक्स जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें। 

    अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Photo Credit: Instagram  

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi