अपका बच्चा भी बनेगा फाइनेंशियल स्मार्ट! Pocket Money देने के साथ ऐसे सिखाएं उसे पैसों की बचत, भविष्य में ये ट्रिक्स आएंगी काम

अगर आप आपके बच्चों को हर महीने पॉकेट मनी देती है, तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे, जो आप अपने बच्चों को सिखा सकती हैं, ताकि आपका बच्चा भविष्य में पैसों की बचत करना सीखें और फिजूल खर्च करने से बचे। आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में।
image
image

हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा समझदार और सूझबूझ से काम ले। ऐसे में वे बचपन से ही अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देने की कोशिश करते हैं। अगर आप आपके बच्चों को हर महीने पॉकेट मनी देती है, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे, जो आप अपने बच्चों को सिखा सकती हैं, ताकि आपका बच्चा भविष्य में पैसों की बचत करना सीखें और फिजूल खर्च करने से बचे। आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

इन टिप्स से बच्चों की सिखाएं पैसों की बचत

अगर आपका बच्चा भी छोटा है और जो पॉकेट मनी आप उसे देती हैं वह महीना खत्म होने से पहले ही सारी खत्म कर देता है, तो यह चिंता का विषय हो सकता है।ऐसे में अब परेशान होने की वजह आप उसे कुछ टिप्स की मदद से पैसों की बचत करना सीख सकती है।

पैसों की वैल्यू

सबसे पहले आप अपने बच्चों को पैसों की वैल्यू के बारे में बताएं। उन्हें बताएं कि अगर हमारे पास पैसा खत्म हो जाएगा, तो हमें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आप उन्हें बताएं कि पैसों की वजह से हम इतने बड़े घर में रह रहे हैं और इतना अच्छा खाना खा रहे हैं। अगर हमारे पास पैसा नहीं होगा, तो हमे यह सब चीज नहीं मिलेगी। इससे बच्चा आपकी बात को सुनेगा और समझेगा।

1 - 2025-08-28T195439.188

यह भी पढ़ें:छोटे बच्चों के लिए बेस्ट हैं ये 3 तरह के बॉल पूल, इसकी मदद से घर में ही बनाएं 'फन जोन'!

गुल्लक या बैंक का कॉन्सेप्ट

इसके अलावा दूसरी सबसे जरूरी बात, जो आप अपने बच्चों को बताएं वह है, गुल्लक या बैंक का कॉन्सेप्ट। आप अपने बच्चों को समझाएं कि अगर आप थोड़ा-थोड़ा पैसा अपनी गुल्लक में रखेंगे, तो यह एक दिन बड़ा अमाउंट बन जाएगा और फिर आप इस अमाउंट से अपनी पसंद की हर एक चीज खरीद सकते हैं या उन पैसों से कुछ अच्छा कर सकते हैं। इससे भी आपका बच्चा गुल्लक में पैसे जमा करना शुरू कर देगा।

अपने लक्ष्य को पूरा करने की सिख दें

तीसरी और सबसे जरूरी बात आप अपने बच्चों की जिद को पूरा करने के बजाय उन्हें अपनी जिद खुद पूरी करने दे। अगर आपके बच्चे को टॉयज चाहिए या उसे कोई ऐसी चीज जो उसे पसंद है, तो आप उसकी पसंद की चीज उसे खुद खरीदने दें, उसे कहे की थोड़ा-थोड़ा पैसा गुल्लक में संभाल कर रखें और फिर अपने लक्ष्य को हासिल कर लें। इससे बच्चा अपनी चीज पाने के लिए खुद से पैसा जोड़ना शुरू कर देगा।

2 - 2025-08-28T195440.814

यह भी पढ़ें: कड़ा पायल डिजाइन आपके पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, देखें डिजाइन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP